विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी. रोहित की मां ने भी दोनों दिग्गजों की तस्वीर शेयर की थी. इस बार सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ दोनों की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें इन दोनों दिग्गजों की दोस्ती साफ देखी जा सकती है. यह वीडियो टीम इंडिया के विक्ट्री परेड की है. इसमें रोहित शर्मा परेड के दौरान बस की एक सीट पर चुपचाप बैठे थे. लेकिन फिर विराट ने ट्रॉफी के साथ उन्हें जश्न मनाने के लिए राजी कर लिया.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ