WPL 2026 Auction के लिए उपलब्ध होने के बावजूद ये दो भारतीय ख‍िलाड़ी क्यों नहीं बन पाएगी स्क्वॉड का हिस्सा? बोली लगाने वाली टीम को होगा नुकसान

फ्रेंचाइजियों को साफ बता दिया गया है कि प्रतिका रावल और यास्तिका भाटिया को WPL 2026 ऑक्शन में खरीदने वाली टीम को उन्हें रिप्लेस करने की इजाजत नहीं होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रतिका रावल और स्मृति मांधना

Story Highlights:

प्रतिका रावल और यास्तिका भाटिया 15 मेंबर स्क्वाड का हिस्सा नहीं हो सकती है.

उन्हें खरीदने वाली टीम को रिप्लेसमेंट की मंजूरी नहीं मिलेगी.

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर, गुरुवार को दिल्ली में होने वाला है. ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को बताया गया है कि टॉप-ऑर्डर बैटर प्रतिका रावल, विकेटकीपर-बैटर यास्तिका भाटिया और पेसर वीजे जोशीथा ऑक्शन के लिए उपलब्ध तो हैं, मगर उन्हें खरीदने वाली टीम उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकती है. दरअसल तीनों अभी चोट से जूझ रही है और चोट की वजह से बाहर हैं. बीते दिन प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में लीग ने WPL फ्रेंचाइज को बताया कि इन खिलाड़ियों को जरूरी 15-मेंबर स्क्वाड में नहीं गिना जा सकता. अगर कोई फ्रेंचाइज उन्हें साइन करती है, तो उन्हें बाद में रिप्लेसमेंट ढूंढने की इजाजत नहीं होगी.

WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला

इसके अलावा WPL ने साफ किया कि भारतीय पेसर पूजा वस्त्राकर अभी भी पूरी तरह से फिट होने पर काम कर रही हैंं, लेकिन ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगी. इसके उलट काश्वी गौतम को मैच के लिए तैयार घोषित किया गया है.

जोनासेन ने नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन ने ऑक्शन से पहले इससे अपना नाम वापस ले लिया है. 33 साल की जोनासेन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अच्छे परफॉर्मर्स में से एक रही हैं. उन्होंने पांच प्लेयर-ऑफ-द-मैच अवॉर्ड जीते हैं. वह हरमनप्रीत कौर के सात अवॉर्ड के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वह कंधे की दिक्कत से जूझ रही हैं और रिकवरी पर फोकस करने के लिए उन्होंने इससे हटने का फैसला किया है.

मार्की प्लेयर्स

WPL 2026 ऑक्शन के लिए मार्की सेट में एलिसा हीली, मेग लैनिंग, अमेलिया केर और लॉरा वोल्वार्ड्ट जैसे बड़े प्लेयर शामिल हैं. भारतीय स्टार्स दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह भी मार्की लिस्ट में शामिल हैं. मेगा ऑक्शन में कुल 276 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 194 भारतीय और 82 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. पांच टीमें 73 स्लॉट भरेगी, जिसमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी होंगे. स्क्वाड में कम से कम 15 और ज़्यादा से ज़्यादा 18 खिलाड़ी हो सकते हैं.

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share