WPL 2026: पावर हिटर से लेकर पेसर तक, WPL में इन 5 नए चेहरों पर होगी सभी की निगाहें

WPL में इस बार कई नए चेहरे दिखेंगे. इन चेहरों में कोई पेसर है तो कोई पावर हिटर वहीं कोई स्पिनर. इस बार का WPL एक ऐसा मंच है जहां हर खिलाड़ी कमाल दिखाने के लिए तैयार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतमी नाइक और जी त्रिशा (photo: getty and rcb)

Story Highlights:

WPL में इस बार कई नए चेहरे दिखेंगे

इन 5 खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी

WPL की शुरुआत बस कुछ दिन के भीतर हो जाएगी. आईपीएल की तरह ये मंच भी वीमेंस क्रिकेटर के लिए है जहां हमेशा ही युवा और नए खिलाड़ियों पर फोकस रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा क्योंकि इस बार इस लीग में पांच नई खिलाड़ी दिखेंगी. इसमें कोई पावर हिटर है तो कोई ऑलराउंडर. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके नाम और क्या है इन खिलाड़ियों की खासियत.

ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी विवाद

दीया यादव, दिल्ली कैपिटल्स

दीया ने 2023 में खुद को सबके सामने ला दिया था, जब हरियाणा की अंडर-15 टीम के लिए त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 125 गेंदों में नाबाद 213 रन ठोक दिए. उसके बाद से स्काउट्स की नजर उन पर थी. हरियाणा और नॉर्थ जोन के लिए कई टूर्नामेंट में अच्छा खेलीं. अभी सिर्फ 16 साल की हैं, लेकिन 2027 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की टाइटल डिफेंड करने वाली टीम में मजबूत दावेदार लगती हैं. दीया की बल्लेबाजी साफ-सुथरी है, गेंद को अच्छे से हिट करती हैं और अब पावर हिटिंग भी सीख रही हैं. डब्ल्यूपीएल के कई कोच उनकी तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में हरियाणा की अंडर-23 टीम को चैंपियन बनाने में भी उनका योगदान था. दिल्ली कैपिटल्स में शेफाली वर्मा जैसी सीनियर्स के साथ खेलना उनके लिए बड़ा मौका होगा.

जी त्रिशा, यूपी वारियर्ज

त्रिशा हैदराबाद की मशहूर सेंट जॉन्स कोचिंग फाउंडेशन से आई हैं. वही जगह जहां वीवीएस लक्ष्मण और मिताली राज जैसे दिग्गज तैयार हुए. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर त्रिशा ने काफी नाम कमाया है. सिर्फ आठ साल की उम्र में हैदराबाद की अंडर-16 टीम से डेब्यू किया और फिर अंडर-19, अंडर-23 तक आसानी से पहुंच गईं.

पिछला साल उनका असली ब्रेकथ्रू था. 19 साल की त्रिशा 2024 के यूथ वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं, जहां भारत चैंपियन बना. स्कॉटलैंड के खिलाफ पहली सेंचुरी ठोकी. टूर्नामेंट में किसी लड़की की पहली सेंचुरी. कुल 309 रन बनाए, एवरेज 77 का और लेग स्पिन से सात विकेट भी लिए. यूपी वारियर्ज के लिए ये असली ऑलराउंडर साबित हो सकती हैं.

गौतमी नायक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

27 साल की गौतमी को डब्ल्यूपीएल में आने के लिए सालों की मेहनत लगी. महाराष्ट्र से शुरू किया, लेकिन पैनडेमिक के बाद मौके कम मिले तो नागालैंड शिफ्ट हो गईं. टर्निंग पॉइंट पुणे के एक एग्जिबिशन मैच में आया, जहां उनकी बल्लेबाजी देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे प्रभावित हुए. मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स मिले, फिर बड़ौदा शिफ्ट हुईं. वहां दो अच्छे सीजन खेले, फिर महाराष्ट्र लौटीं और महिला एमपीएल में रत्नागिरी जेट्स के लिए स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग की. तभी से आरसीबी की नजर में थीं. अब आखिरकार मौका मिला है.

मिली इलिंगवर्थ, मुंबई इंडियंस

ऑस्ट्रेलिया की ये तेज गेंदबाज 115 किमी प्रति घंटे से ऊपर की स्पीड निकालती हैं और शबनम इस्माइल को अपना आइडल मानती हैं. इस साल उनके साथ खेलेंगी भी. लेकिन स्पीड की चाह में चोटें भी लगीं, खासकर बैक का स्ट्रेस फ्रैक्चर. पहले अनसोल्ड रही थीं, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में मुंबई इंडियंस ने चुना. डब्ल्यूपीएल डेब्यू से पहले ही डब्ल्यूबीबीएल में करियर बेस्ट 3/19 लिया, जिसमें मारिजान कैप जैसे बड़ा विकेट भी शामिल था. 20 साल की मिली मुंबई की मजबूत पेस अटैक में नई ताकत जोड़ सकती हैं.

अनुष्का शर्मा, गुजरात जायंट्स

22 साल की अनुष्का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन भी डालती हैं. मध्य प्रदेश से पूजा वस्त्राकर, क्रांति गौड़ जैसी खिलाड़ियों की लिस्ट में अब वो भी शामिल हो गईं. बीसीसीआई इंटर-जोनल टूर्नामेंट में पांच पारियों में 155 रन बनाए. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा. कई मैच बदल देने वाली पारियां खेलीं. मध्य प्रदेश महिला लीग में बुंदेलखंड बुल्स के लिए भी बड़े शॉट्स खेले. गुजरात जायंट्स में भारतीय मिडिल ऑर्डर की वो ताकतवर खिलाड़ी बन सकती हैं जो टीम को चाहिए.

WPL की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आया सामने, जानें कौन-कौन बांधेगा समां ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share