WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान, खेल चुकी है तीन डब्ल्यूपीएल फाइनल

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए यूपी वॉरियर्ज की कप्तान का ऐलान होना ही बाकी था. टूर्नामेंट के आगाज से पांच दिन पहले मेग लैनिंग के रूप में उसने नए कप्तान का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलिया से आने वाली यह खिलाड़ी पहली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मेग लैनिंग डब्ल्यूपीएल में पहले दिल्ली की कप्तान रह चुकी है. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीन फाइनल खेले.

मेग लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने सात आईसीसी इवेंट जीते हैं.

यूपी वॉरियर्ज ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेग लैनिंग को कप्तान बनाया है. 4 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी गई. ऑस्ट्रेलिया से आने वाले मेग लैनिंग पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थी और वहां कप्तानी संभाल रही थी. उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन तीनों ही बार खिताबी मुकाबले में हार मिली.

12 महीने पहले चोटों ने बिगाड़ा करियर, अब रनों और विकेटों की कर रहा बारिश

दीप्ति शर्मा का नाम भी यूपी वॉरियर्ज की कप्तानी के लिए चल रहा था. उन्हें इस टीम ने पिछले दिनों हुए ऑक्शन में बड़ी रकम देकर लिया था. लेकिन यूपी ने लैनिंग के अनुभव पर ही भरोसा जताया. ऑस्ट्रेलिया को सात आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाली इस खिलाड़ी को दिल्ली ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. पिछले तीन सीजन में एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा ने यूपी की कप्तानी संभाली. पहले दो सीजन में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज के पास जिम्मा था. पिछले सीजन में जब चोट की वजह से हीली नहीं खेली तब दीप्ति को जिम्मेदारी दी गई. इस बार एलिसा हीली को ऑक्शन में किसी ने नहीं लिया.

यूपी वॉरियर्ज का डब्ल्यूपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन

 

यूपी अभी तक डब्ल्यूपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. टीम पहले सीजन में प्लेऑफ तक गई थी. दूसरे सीजन में चौथे स्थान पर रही और पिछले सीजन में सबसे नीचे रही थी. 2025 में यूपी की टीम आठ में से केवल तीन मैच जीत पाई थी. अब लैनिंग पर जिम्मा रहेगा कि दिल्ली की तरह वह इस टीम को भी खिताबी मुकाबले तक लेकर जाए और फिर विजेता भी बनाए.

मेग लैनिंग का WPL में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है

 

लैनिंग को यूपी ने डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अभी तक 27 मैच में कप्तानी की है और इनमें से 17 जीते हैं व 10 गंवाए. वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में हरमनप्रीत कौर के बाद मैच जीतने में सबसे सफल कप्तान है.

WPL 2026 के लिए यूपी वॉरियर्ज की स्क्वॉड

 

मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गोड़, आशा शोभना, डियांड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लोइ ट्रियॉन, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, गोगाडी तृषा, प्रतिका रावल.

न्यूजीलैंड का सुपरस्टार ILT20 में चोटिल, T20 World Cup 2026 खेलने पर सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share