वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीजन का आगाज हो चुका है. लेकिन इस बीच तीन मैच ऐसे हो सकते हैं जिसमें फैंस की एंट्री पर पाबंदी लग सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 जनवरी को नवी मुंबई में नगर निगम के चुनाव हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लोकल पुलिस ने BCCI को बता दिया है कि चुनाव के दिन मुंबई इंडियंस और UP वारियर्ज के मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और UP वारियर्ज और 16 जनवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच भी इससे प्रभावित हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
बेइज्जत हुए मोहम्मद रिजवान, टुक-टुक बैटिंग के चलते कर दिए गए रिटायर्ड आउट
चुनाव के चलते फैंस की एंट्री बंद
WPL का शेड्यूल पिछले साल 29 नवंबर को घोषित हुआ था, जबकि चुनाव की तारीख 15 दिसंबर को तय हुई. रिपोर्ट कहती है कि चुनाव की डेट फाइनल होते ही WPL कमिटी को सूचना दे दी गई थी. अभी BCCI ने इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन WPL की टिकटिंग वेबसाइट पर इन तीन मैचों के टिकट बिक्री के लिए नहीं दिख रहे. वहीं 17 जनवरी को डबल हेडर मैच है जो MI vs UPW और DC vs RCB के मैच हैं. ऐसे में इन दोनों मैचों के टिकट बिक रहे हैं. ये DY पाटिल में आखिरी मैच होंगे, उसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट हो जाएगी.
अगर ये प्लान लागू हुआ तो फैंस और प्लेयर्स दोनों निराश होंगे. ज्यादातर महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर्स DY पाटिल को इंडियन टीम का अनऑफिशियल घर मानती हैं. ये बात 2025 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में रिकॉर्ड भीड़ के सामने जीत के बाद और पक्की हो गई थी.
बता दें कि, अब तक WPL के लगभग हर मैच हाउसफुल हो चुके हैं. RCB की कप्तान स्मृति मांधना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच से पहले कहा था, “जब भी स्टेडियम में एंटर करती हूं, तो बिल्कुल याद आता है कि आखिरी कैच कहां पकड़ा गया था. हरमनप्रीत कौर ने एक्स्ट्रा कवर पर नदीन क्लर्क को आउट किया था. उसके बाद क्या हुआ, सबकुछ याद आ रहा है. 20 साल बाद भी जब वापस आएंगे, तो 2 नवंबर को क्या-क्या हुआ, सब बिल्कुल वैसा ही याद रहेगा.”
गंभीर-अगरकर युग में टीम इंडिया के 7 चौंकाने वाले सेलेक्शन, अचानक दिया गया मौका
ADVERTISEMENT










