मुंबई इंडियंस ने मैदान पर उतारी WPL इतिहास की सबसे कम उम्र की क्रिकेटर, अंडर 19 में भारत के लिए दिखा चुकी है जलवा

मुंबई इंडियंस के लिए जी कमालिनी ने इतिहास रच दिया है. वो सबसे छोटी उम्र में इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में कमाल किया है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

जी कमालिनी डेब्यू कैप लेते हुए

Highlights:

जी कमालिनी ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया है

वो सबसे छोटी उम्र में wpl में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं

भारत की अंडर-19 स्टार जी कमलिनी वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र की डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मंगलवार  को, बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 2023 चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए 16 साल और 213 दिन की उम्र में वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में अपनी पहली WPL कैप हासिल की.

उन्होंने अपनी अंडर-19 टीम की साथी शबनम शकील को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 16 साल और 263 दिन की उम्र में जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. हाल ही में, कमलिनी और शबनम की अंडर-19 टीम की साथी, वीजे जोशीता 18 साल और 205 दिन की उम्र में RCB के लिए सबसे कम उम्र की WPL डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बनीं.

WPL इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी

16 साल और 213 दिन - जी कमलिनी (MI) बनाम GG, 2025

16 साल 263 दिन - शबनम शकील (GG) बनाम RCB, 2024

16 साल 312 दिन - पारशवी चोपड़ा (UPW) बनाम MI, 2023

18 साल 203 दिन - वीजे जोशीता (RCB) बनाम GG, 2025

18 साल 206 दिन - एलिस कैप्सी (DC) बनाम RCB, 2023

19 साल 7 दिन - श्वेता सेहरावत (UPW) बनाम GG, 2023

19 साल 36 दिन - शेफाली वर्मा (DC) बनाम RCB, 2023

इस बीच, बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया ने भी MI के लिए अपना पहला मैच खेला. परुनिका, कमलिनी, शबनम और जोशीता भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थीं, जिसने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर मलेशिया में टी-20 विश्व कप जीता था. परुनिका ने 10 विकेट लिए और वह भारत की सबसे किफायती गेंदबाज़ रहीं, कमलिनी ने दो अर्धशतक बनाए. नेट सिवर -ब्रंट के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स से दो विकेट से हारने के बाद मुंबई की टीम अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगी. दूसरी ओर, जायंट्स ने आरसीबी से हार के साथ शुरुआत की, लेकिन यूपी वॉरियर्स पर छह विकेट की जीत के साथ जीत की राह पर लौट आई. ऐश गार्डनर ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं.

पाइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर है. इसके अलावा बाकी चारों टीमों को 1-1 मैच में हार मिल चुकी है.
 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया ने फेरा मुंह, भारतीय क्रिकेटर अब इंग्लैंड की टीम के लिए दिखाएगा जलवा

'हमें कमजोर समझते रहो', चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तानी कप्तान ने क्रिकेट पंडितों और फैंस से लगाई खास गुहार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान, सुनील गावस्कर से लेकर सुरेश रैना और डेल स्टेन तक दिग्गजों की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शामिल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share