WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग की 10 सबसे महंगी खिलाड़ी, छह पर भारतीय स्टार्स का दबदबा

WPL Most Expensive Players: वीमेंस प्रीमियर लीग की टॉप 10 महंगी प्लेयर्स में छह भारतीय हैं. टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मांधना हैं. उनकी टीम 2024 सीजन की चैंपियन रह चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्मृति मांधना वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी ख‍िलाड़ी हैं. (PC: Getty)

Story Highlights:

स्मृति मांधना वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी ख‍िलाड़ी हैं.

आरसीबी ने मांधना को 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के आगाज में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. नौ जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में लीग की सबसे महंगी टॉप 10 प्लेयर्स पर भी हर किसी की नजर रहने वाली है. भारतीय स्टार स्मृति मांधना इस लीग की सबसे महंगी ख‍िलाड़ी हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में बेंगलुरु ने साल 2024 में खिताब जीता था.

टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें पूरा स्क्वॉड

  • स्मृति मांधना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): RCB ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले स्मृति मंधाना को 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वो इस लीग की सबसे महंगी ख‍िलाड़ी है.
  • एशले गार्डनर (गुजरात जायंट्स): गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
  • नैट साइवर-ब्रंट (मुंबई इंडियंस): इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
  • दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स): भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को WPL 2026 मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने RTM का इस्तेमाल करके 3.20 करोड़ रुपये में साइन किया.
  • अमेलिया केर (मुंबई इंडियंस): न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को WPL 2026 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • ऋचा घोष (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): RCB ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को 2.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
  • हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस): MI ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
  • बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स): ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी को WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स ने 2.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
  • शिखा पांडे (यूपी वॉरियर्स ): शिखा पांडे को WPL 2026 मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने 2.40 करोड़ रुपये में साइन किया था.
  • शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स (दिल्ली कैपिटल्स): दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों – शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मैरिज़ैन कैप और एनाबेल सदरलैंड को 2.20 करोड़ रुपये प्रत्येक में रिटेन किया. हालांकि सदरलैंड ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है.

IND vs NZ: भारतीय वनडे टीम से 3 चेहरे बाहर, एक ने तो आखिरी ODI में लगाया था शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share