WPL 2026 : RCB को लगा बड़ा झटका, 14 दिनों के लिए पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर, जानें क्यों ?

WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है. टीम की तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 14 दिनों के लिए बाहर हो गई हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 pooja Vastrakar

भारत के लिए एक मैच के दौरान बैटिंग करते समय पूजा वस्त्राकर

Story Highlights:

WPL 2026 के पहले मैच के बाद RCB को बड़ा झटका

पूजा वस्त्राकर 14 दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर

WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीज़न के पहले मैच के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. टीम की तेज़ गेंदबाज़ी करने वाली ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर अब 14 दिनों के लिए बाहर हो गई हैं. वह पहले से ही इंजरी का शिकार थीं और अब हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टूर्नामेंट के पहले दो सप्ताह तक बाहर रहने वाली हैं.

पूजा वस्त्राकर पर आरसीबी के हेड कोच ने क्या कहा ?

आरसीबी की टीम इस सीज़न का पहला मैच जीत चुकी है. टीम के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने पूजा वस्त्राकर को लेकर अपडेट देते हुए कहा,

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस से रिलीज़ होने से दो दिन पहले, बदकिस्मती से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. अभी हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक उन्हें दो हफ़्ते और लगेंगे. यह हैमस्ट्रिंग की दिक्कत है. वह अपनी कंधे की इंजरी से उबर चुकी थीं और अब हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई है. यह सप्ताह-दर-सप्ताह की प्रक्रिया है, इसलिए देखते हैं कि वह कब तक फिट हो पाती हैं.

पूजा वस्त्राकर की जगह कौन है ?

पूजा वस्त्राकर की बात करें तो WPL 2026 सीज़न के लिए जब नवंबर महीने में नीलामी हुई थी, तब भी वह इंजर्ड थीं. इसके बावजूद आरसीबी ने उन पर भरोसा जताया था कि वह आगामी सीज़न तक फिट हो जाएंगी और उन्हें 85 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया था. पूजा कंधे की इंजरी से उबर चुकी हैं और अब जल्द ही फिट होकर आरसीबी के लिए खेलना चाहेंगी. अभी आरसीबी की टीम में उनकी जगह लिनसे स्मिथ और अरुंधत्ती रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभा रही हैं. आरसीबी की टीम अपना अगला मुकाबला 12 जनवरी को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेलने उतरेगी. डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला पांच फरवरी को होना है और उम्मीद है कि आखिरी स्टेज तक पूजा फिट होकर मैदान में आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें :- 

भारत से पंगा लेने पर बांग्लादेश के ही दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बोर्ड को जमकर लताड़ा

BCCI से टकराव बांग्लादेश को पड़ेगा भारी! खिलाड़ियों को लग सकता है लाखों का फटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share