WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी को अंपायर से बहस पड़ी भारी, टीम को जिताने के बाद मिली सजा

दिल्ली की पारी के 11वें में लिजेल ली को तीसरे अंपायर के रिव्यू के बाद 46 के स्कोर पर स्टंप आउट करार दिया. तीसरे अंपायर ने काफी देर तक रिप्ले देखा और उसके बाद ली को आउट करार दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लिजेल ली पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा है. (PC: Getty)

Story Highlights:

लिजेल ली ने मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ 46 रन बनाए.

लिजेल ली पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर लिजेल ली को अंपायर से बहस भारी पड़ गई. टीम की जीत के बाद उन्हें सजा मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान वीमेंस प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बुधवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया.  WPL ने अपने बयान में कहा कि ली ने आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण के अनादर को लेकर है. इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है. 

पाकिस्तानी गेंदबाज की बांग्लादेश में फजीहत, 1 गेंद 6 रन के रोमांच में क्या हुआ?

मामला दिल्ली की पारी के 11वें ओवर का है, जब ली को तीसरे अंपायर के रिव्यू के बाद 46 के स्कोर पर स्टंप आउट करार दिया.  तीसरे अंपायर ने काफी देर तक रिप्ले देखा और उसके बाद ली को आउट करार दिया. जिससे ली कतई संतुष्ट नहीं थीं और इसके बाद वह अंपायर से बहस करती नजर आईं, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है और उन पर जुर्माना ठोका गया है. फैसले से नाखुश ली ने बाद में प्रेजेंटेशन समारोह में कहा कि विकेटकीपर ने अच्छा काम किया, लेकिन मुझे इसके बारे में इतना ही कहना है. 

दिल्ली की शानदार जीत



मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 154 रन बनाए थे. जिसके बाद दिल्ली ने 155 रन का लक्ष्य 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दिल्ली की कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्स प्लेयर ऑफ द मैच रही. उन्होंने  37 गेंदों में नॉटआउट 51 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. ली ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share