WPL 2026: ब्रंट का शतक पड़ा RCB पर भारी तो खूब लड़ीं ऋचा, मुंबई ने 15 रन से जीता रोमांचक मैच

आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी को लगातार दूसरी हार मिली जबकि मुंबई इंडियंस ने तीसरा मैच जीता. जीत की हीरो नैट सिवर ब्रंट रहीं. लेकिन ऋचा घोष ने 90 रन ठोक फैंस का खूब मनोरंजन किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती मुंबई इंडियंस की टीम (photo: getty)

Story Highlights:

आरसीबी को लगातार दूसरी हार मिली है

मुंबई ने यहां आरसीबी को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार 4 मैचों में मिली जीत के बाद अब टीम को लगातार दूसरी हार मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले हरमनप्रीत एंड कंपनी ने पहले बैटिंग की और 4 विकेट गंवा 199 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 184 रन तक पहुंच पाई. मुंबई की ओर से जीत में सबसे अहम योगदान नैट सिवर ब्रंट का रहा.  ब्रंट ने WPL इतिहास का पहला शतक ठोका और 57 गेंदों पर 100 रन बनाए. वो अंत तक नाबाद रहीं. मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ तीन हार का सिलसिला तोड़ दिया है और तीसरी जीत हासिल कर ली है.  लेकिन अंत में ऋचा घोष ने सिर्फ 50 गेंदों पर 90 रन ठोके फैंस का खूब मनोरंजन किया और मैच को करीब तक लेकर गईं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं. 

इशान किशन का अब ड्रॉप होना मुश्किल, सैमसन के फ्लॉप होने पर उठे सवाल

ब्रंट का धमाकेदार शतक

इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट (नाबाद 100) ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला शतक जड़ा जिससे मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहम मुकाबले में चार विकेट पर 199 रन बनाए. सिवर ब्रंट ने 57 गेंद की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का जमाया. यह उनका टी20 में भी पहला शतक है.

स्टार आलराउंडर सिवर ब्रंट ने हैली मैथ्यूज (56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 गेंद में 131 रन की साझेदारी निभाकर इस बड़े स्कोर की नींव रखी. मैथ्यूज ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े.

लॉरेन बेल (21 रन देकर दो विकेट) ने सजीवन सजना (07) को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजकर मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया जिसके बाद सिवर ब्रंट और मैथ्यूज ने संभलकर खेलते हुए स्ट्राइक रोटेट की और कई शानदार शॉट लगाए. बेल ने फिर मैथ्यूज को बोल्ड कर टीम को 147 रन पर दूसरा झटका दिया. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाडिन डि क्लर्क की गेंद पर आउट होने से पहले 20 रन का योगदान दिया. श्रेयंका पाटिल ने अमनजोत कौर (04) को अंतिम ओवर में आउट किया.

आरसीबी का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. टॉप के 5 बैटर्स ने मिलकर सिर्फ 31 रन जोड़े जिससे टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. ओपनिंग के लिए ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मांधना आईं लेकिन शबनम इस्माइल से हैरिस को 15 और हेले मैथ्यूज ने मांधना को 6 रन पर चलता किया. इसके बाद भी मैथ्यूज और इस्माइल का जादू बरकार रहा. लेकिन विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष अकेली लड़ती दिखीं. उनका साथ नदिन डि क्लर्क ने दिया. ऋचा ने अपनी फिफ्टी पूरी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

ऋचा घोष का बवाल

18वें ओवर के बाद टीम को 13 गेंदों पर 63 रन बनाने थे जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा था. क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं रेड्डी ने भी 14 रन का योगदान दिया. लेकिन 137 के स्कोर पर टीम के 8 विकेट गिर चुके थे. लेकिन ऋचा ने फिर 19वें ओवर में अमनजोत की 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगा दिए. इसके बाद श्रेयांका ने अंतिम दो गेंदों पर दो चौका लगा ओवर को 27 रनों का कर दिया. अब आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 32 रन बनाने थे. ऋचा स्ट्राइक पर थीं और उन्होंने चौका ठोक रनों के आंकड़े को 28 पर ला खड़ा कर दिया. अगली गेंद मिस हुई लेकिन फिर उन्होंने छक्का ठोक दिया. अब टीम को 3 गेंदों पर 22 रन बनाने थे. और ऋचा ने फिर छक्का मार दिया. अंत में टीम को 1 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और मुंबई ने इस रोमांचक मुकाबले को 15 रन से जीत लिया. ऋचा ने 50 गेंदों पर 90 रन बनाए. इस बैटर ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. 

मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट हेले मैथ्यूज ने लिए. वहीं 2 विकेट अमेलिया और 2 शबनम इस्माइल ने लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share