WPL 2026: 3 मैच, 4 टीम और 2 जगह, डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ की रेस हुई रोचक, जानिए कौन, कैसे जा सकता है आगे

WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में लीग स्टेज के 17 मुकाबले हो चुके हैं और अभी तक प्लेऑफ की एक केवल एक टीम तय हो पाई है. अभी दो स्थान खाली हैं और इनके लिए चार टीमों के बीच मुकाबला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी की टीम WPL 2026 के प्लेऑफ में जा चुकी है लेकिन दो बार की विजेता मुंबई को अभी इंतजार है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

डब्ल्यूपीएल 2026 में लीग स्टेज पर अभी तीन मैच बचे हैं.

डब्ल्यूपीएल में केवल तीन ही टीम प्लेऑफ में जाती है जिनमें से एक सीधे फाइनल में पहुंचती है.

डब्ल्यूपीएल 2026 के प्लेऑफ में अभी केवल आरसीबी दाखिल हुई है.

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में 17 मुकाबले हो चुके हैं और अभी तक केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में जा सकी है. लीग स्टेज के तीन मैच बचे हैं और इनके जरिए बाकी बचे दो स्थान के लिए फैसला होगा. प्लेऑफ की बाकी बची दो जगह के लिए चार टीमों के बीच मुकाबला है. इनमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स शामिल है. गुजरात ने 27 जनवरी को दिल्ली को हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. इससे इस टीम के सीधे फाइनल में जाने की संभावनी भी बन गई.

घर पर ट्यूब लाइट-शीशे फोड़े, अब बॉलर्स के हौसले तोड़े, ये है भारत का नया स्टार!

डब्ल्यूपीएल में तीन ही टीमें लीग स्टेज से आगे जाती है. डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलती है जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच दूसरी फाइनलिस्ट के लिए मुकाबला होता है. अभी आरसीबी सबसे ऊपर है जिसके पास 10 अंक है. गुजरात की टीम आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है, मुंबई और दिल्ली के पास छह-छह अंक है. यूपी चार अंक के साथ सबसे नीचे है लेकिन उसके पास दो मैच बचे हैं.

यूपी वॉरियर्ज की संभावना

 

डब्ल्यूपीएल 2026 में अब 29 जनवरी को आरसीबी-यूपी, 30 जनवरी को गुजरात-मुंबई और 1 फरवरी को दिल्ली-यूपी के बीच मुकाबला है. यूपी को आगे जाने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. एक भी हार उसे प्लेऑफ रेस से बाहर कर देगी.

गुजरात जायंट्स की संभावना

 

गुजरात आखिरी मैच जीतने पर प्लेऑफ में चली जाएगी, अगर यूपी की टीम दिल्ली को हराती है और आरसीबी से हारती है तब भी गुजरात को आगे का टिकट मिल जाएगा. इस टीम को फाइनल में जाने के लिए बड़ी जीत और आरसीबी की बड़ी हार चाहिए होगी.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावना

 

दिल्ली का आखिरी मैच यूपी से होना है. उसे आगे जाने के लिए इसे जीतना होगा. साथ ही मुंबई या गुजरात में से किसी एक टीम की हार भी चाहिए होगी.  अगर टीम यूपी से हार जाती है तब भी वह आगे जा सकती है. इसके लिए गुजरात को मुंबई को बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही आरसीबी को यूपी को मात देनी होगी. तब दिल्ली की टीम नेट रन रेट के आधार पर आगे जा सकती है.

मुंबई इंडियंस की संभावना

 

मुंबई इंडियंस के पास अभी छह अंक हैं. उसका आखिरी मैच गुजरात से है और इसे जीतने पर यह टीम आगे चली जाएगी. अगर हार मिली तब उन्हें उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली को यूपी से हार मिले और आरसीबी की टीम यूपी को हराए.

इंग्लैंड के लिए फील्डिंग करना पड़ा भारी, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा T20 World Cup

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share