WPL 2026: स्मृति मांधना के 96 रन की बदौलत RCB ने लगातार चौथे मैच पर जमाया कब्जा, दिल्ली को 8 विकेट से पीटा

आरसीबी ने स्मृति मांधना के 96 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. मांधना के अलावा जॉर्जिया वॉल ने 54 रन ठोके. वहीं दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने 62 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्मृति मांधना और जॉर्जिया वॉल (photo: rcb)

Story Highlights:

आरसीबी ने लगातार चौथा मैच जीत लिया है

आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मांधना के 96 रन की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 166 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 2 विकेट गंवा 18.2 ओवरों में मैच जीत लिया.  आरसीबी ने इस जीत के साथ इस सीजन के WPL में लगातार चौथा मैच जीत लिया है. दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 62 रन ठोके. आरसीबी की ओर से मारिजान कैप ने 1 और नंदिनी शर्मा ने 1 विकेट लिया.

IND vs BAN: सूर्यवंशी-कुंडु, विहान के दम पर भारत ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी

शतक से चूक गईं मांधना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही. ग्रेस हैरिस और स्मृति मांधना ओपन के लिए आईं. लेकिन हैरिस सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. हैरी का विकेट कैप ने लिया. लेकिन इसके बाद मांधना और जॉर्जिया वॉल के बीच 142 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. हालांकि टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुकी मांधना 96 रन बनाकर आउट हो गईं. मांधना यहां सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गईं. मांधना अगर शतक बना देती तो वो WPL इतिहास की शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन जाती. मांधना ने 61 गेंदों पर 96 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 13 चौके लगाए. जॉर्जिया वॉल ने भी 41 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और आरसीबी को जीत दिला दी.

शेफाली का बल्ला बोला

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो शेफाली वर्मा ने लीजेल ली के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन ली सिर्फ 4 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार हो गईं. बेल यहां गेंदबाजी में पूरी तरह सेट लग रही थीं और उन्होंने लॉरा वूलवॉर्ट को खाता भी नहीं खोलने दिया और 0 पर चलता किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन और मारिजान कैप 0 पर आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर से शेफाली डटी रहीं. शेफाली अंत में 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार हुईं. 

अंत में स्नेह राणा ने 22 और लूसी हैमिल्टन ने 36 रन ठोक टीम को 166 रन तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल ने 3 और सयाली सगघरे ने 3 विकेट लिए.

अब जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी के बाकी सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे, जानें वजह?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share