WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में क्यों पहनी पिंक जर्सी?

WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ पिंक रंग की स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यूपी की कप्तान मेग लैनिंग और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (pc: UP Warriorz instagram)

Story Highlights:

यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का मुकाबला.

यूपी वॉरियर्ज की टीम स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी.

यूपी वॉरियर्ज शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी. सीजन के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी के ख‍िलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यूपी की टीम ने लड़कियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करने के लिए फ्लेक्सिबल और ओपन स्कूलिंग को बढ़ावा देने के लिए पिंक रंग की खास जर्सी पहनी.

वैभव सूर्यवंशी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश के ख‍िलाफ फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

यूपी फ्रेंचाइज ने अपने बयान में कहा कि UP वॉरियर्ज में हमारा मानना ​​है कि खेल में बातचीत को आकार देने की शक्ति है, जो खेल से कहीं आगे तक जाती है. यह खास मैच हमारे इस विश्वास को दिखाता है कि शिक्षा को जिंदगी के हिसाब से ढलना चाहिए, न कि इसका उल्टा. एजुकेट गर्ल्स के साथ अपनी पार्टनरशिप के जरिए हम शिक्षा में दूसरे मौकों को नॉर्मल बनाना चाहते हैं और हर लड़की को याद दिलाना चाहते हैं कि उसकी सीखने की यात्रा इसलिए खत्म नहीं होनी चाहिए क्योंकि ज़िंदगी ने एक अलग मोड़ ले लिया है. 

तीन दिन के अंदर दूसरी बार आमने-सामने 

वॉरियर्ज ने इस मुकाबले में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि MI ने दो बदलाव किए, जिसमें हैली मैथ्यूज की वापसी हुई और नल्ला क्रांति रेड्डी ने डेब्यू किया. यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत लगातार तीन हार के साथ खराब रही, लेकिन गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल करके उसने वापसी की थी. हरलीन देओल की 39 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी मैच में छाई रही. इस जीत के बावजूद वॉरियर्ज पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वॉरियर्ज की टीम तीन दिन के अंदर दूसरी बार मुंबई के ख‍िलाफ खेलने मैदान पर उतरी. 

हार के बाद दूसरी स्थान पर फिसली 


वहीं मुंबई इंडियंस वॉरियर्ज के हाथों पिछले मैच में मिली हार के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई है. टॉस जीतने के बाद MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाज़ी करने के अपने फैसले के बारे में बताया और कहा कि उनकी टीम चेज करने में मजबूत है. उन्होंने बताया कि दिन के मैच की वजह से मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है, जबकि इस्माइल को आराम दिया गया है और पूनम की जगह कंचन को टीम में लिया गया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share