WCL 2025 : इंग्लैंड में खेली जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के छठे मैच में इंडिया चैंपियंस की टीम पाकिस्तान के सामने मुकाबला रद्द होने के बाद पहली बार खेलने उतरी. भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 30 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने छह विकेट पर 206 रन का टोटल बनाया और इसके जवाब में भारतीय चैंपियंस की टीम को डीएल नियम के आधार पर 88 रन से हार मिली.
ADVERTISEMENT
एबी डिविलियर्स ने 63 रन की पारी से जीता दिल
नॉर्थम्प्टन के मैदान में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए हाशिम अमला ने 19 गेंद में चार चौके से 22 रन तो 20 गेंद में दो चौके से 24 रन जैक्स रुडोल्फ ने बनाए. लेकिन नंबर चार पर खेलने उतरे कप्तान एबी डिविलियर्स ने 41 साल की उम्र में भी तेज तर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 30 गेंद में चार चौके व तीन छक्के से 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम में छह विकेट पर 206 रन बनाए और भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट पीयूष चावला और युसूफ पठान ने झटके.
111 रन ही बना सकी भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका की जब बल्लेबाजी समाप्त हुई तो उसके बाद मैदान में बारिश आ गई. जिसके चलते ओवर्स में कटौती हुई और भारत को 18.2 ओवर में जीत के लिए 200 रनों का नया लक्ष्य मिला. लेकिन भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके टॉप ऑर्डर के बलेबाज रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16) और अंबाती रायुडू (0) कुछ भी ख़ास नहीं सके. जिससे भारत के एक समय 55 रन में ही छह विकेट गिर गए थे. अंत में भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 37 रन बनाए लेकिन भारत जीत से काफी दूर हो चुका था और उनकी टीम नौ विकेट पर 111 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें :-
बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की T20I में निकली हेकड़ी, 133 का पीछा करते हुए 15 रन में सिमटी आधी टीम, पहली बार गंवाई सीरीज
WCL 2025 में एबी डिविलियर्स का इंडिया चैंपियंस के सामने धमाका, चौके-छक्कों की बारिश कर उड़ाए 63 रन, साउथ अफ्रीका को पहुंचा दिया 200 पार
ADVERTISEMENT