सुपरस्टार अल्लु अर्जुन मुश्किलों में घिर गए हैं. पुष्पा 2 के एक्टर को बीते दिनों हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नाम की चर्चा होने लगी. चार दिसंबर को अल्लु अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि मृतक महिला का बेटा गंभीर रूप से चोटिल हो गया. अल्लु अर्जुन भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हुई. इस मामले में पुलिस ने अल्लु अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट पर मामला दर्ज किया.
ADVERTISEMENT
इस मामले में पुलिस ने अल्लु अर्जुन को गिरफ्तार किया. जिससे बाद बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. फैंस का कहना है कि अल्लु अर्जुन तो उस वक्त वहां थे भी नहीं तो इसका क्या तर्क है. कुछ फैंस ने सवाल उठाया कि थिएटर में भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी किसकी थी. अगर भीड़ को नहीं संभाल सकते तो परमिशन क्यों दी गई. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये क्या बेवकूफी है. एक्टर भगदड़ के लिए क्या करेगा? इसकी जिम्मेदारी थिएटर मालिक की है. वहीं एक एक यूजर ने सवाल किया-
अगर क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ्तार करेंगे.
स्टार के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है. उसमें उनके अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम, संध्या थिएटर के मैनेजमेंट और स्टाफ भी नामजद है. जिसके बाद उनका बयान दर्ज किया गया. तेलुगु सुपरस्टार को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.इसी बीच थिएटर के मैनेजमेंट ने दावा किया है कि उन्होंने अल्लु अर्जुन के आने से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी.थिएटर मैनेंजमेंट का कहना है कि पुष्पा 2 के प्रचार के दौरान उन्होंने अल्लु अर्जुन के आने की जानकारी लिखित रूप में पुलिस को दी थी. फिर भी पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें-
- ट्रेविस हेड के बारे में सोच-सोचकर कांप गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की रूह, टीम इंडिया का भी सिरदर्द खत्म, गाबा टेस्ट पहले जानें बड़ी बात
- 'पता नहीं वो किस सफलता की बात कर रहे हैं', शुभमन गिल ने गाबा टेस्ट से पहले पैट कमिंस को किया ट्रोल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की धमकी का दिया मुंहतोड़ जवाब, Video
- मोहम्मद शमी ने छोड़ा ऑस्ट्रेलिया जाने का सपना, टीम इंडिया में शामिल होने की जगह इस टूर्नामेंट पर लगाया ध्यान