बाबर आजम के इस्तीफ़ा देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल, 4 महीने से खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर मंडराया खतरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम के नवीनीकरण पर जमकर पैसा बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों को पैसा नहीं देने से उस पर दिवालिया होने का आरोप भी लग रहा है.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

Pakistan Cricket Team Players Salary : पाकिस्तान क्रिकेट में नया भूचाल

Pakistan Cricket Team Players Salary : 4 महीने से खिलाड़ियों को नहीं मिले पैसे

Pakistan Cricket Team Players Salary : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जबसे बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है. उसके बाद फिर से भूचाल आ गया है. पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली और अब उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर भी खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम के नवीनीकरण पर जमकर पैसा बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों को पैसा नहीं देने से उस पर दिवालिया होने का आरोप भी लग रहा है. 

 मोहसिन नकवी ने क्या कहा था ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि जो भी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं करेगा. उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं मिलेगी. अब क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अभी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलना बाकी है. जबकि जुलाई से लेकर अक्टूबर तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले चार महीने से सैलरी तक नहीं मिली है. 


रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अनिश्चितता होने से खिलाड़ी काफी परेशान हैं. साल 2023 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को फिर से रिव्यू करने का प्लान बनाया गया था. जो कि साल 2026 तक रहने वाला है. लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. 

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में क्यों हो रही है देरी ?

वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में देरी को लेकर पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 

एक नई टीम के चयन के गठन पर ध्यान दिया है जिसका उद्देश्य कुछ घरेलू खिलाड़ियों को भी शामिल करना है. इसके अलावा चैंपियंस कप के चलते भी कुछ खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट आयोजित करने में देरी हुई है. नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में देरी सिर्फ कुछ अंतिम फैसलों के कारण हो रही है. एक बार सभी मामले सुलझ जाएंगे तो इसका ऐलान किया जाएगा. 

इंग्लैंड से होगा सामना 


वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के हाथों के हारकर बाहर होने के बाद उनकी टीम को हाल ही में घर पर पहली बार बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. अब पाकिस्तान की टीम सात अक्टूबर से इंग्लैंड के सामने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share