बाल काटने वाले की बेटी ने किया कमाल, भारतीय टीम में मिली जगह, 9 मैचों में 19 विकेट लेकर बल्लेबाजों के लिए बनी काल

लखनऊ की चांदनी ने कमाल कर दिया है. उनका चयन भारत की अंडर 19 ए टीम में हुआ हैं. चांदनी के पिता लखनऊ में सैलून चलाते हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

chandni sharma

Story Highlights:

चांदनी शर्मा ने कमाल कर दिया

चांदनी का चयन भारत की अंडर 19 टीम में हुआ है

चांदनी के पिता लखनऊ में सैलून चलाते हैं

18 साल की चांदनी शर्मा ने कमाल कर दिया है. चांदनी इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके पिता लखनऊ में सैलून चलाते हैं. ऐसे में चांदनी इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं. चांदनी का चयन अब इंडिया ए की अंडर 19 टीम में हुआ है जो साउथ अफ्रीका और इंडिया बी के खिलाफ सीरीज खेलेंगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ट्राई सीरीज खेलेगी. ये सीरीज हर खिलाड़ी के लिए बेहद अहम होने वाली है क्योंकि जो भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेगा उसे सीधे वीमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी. ये टूर्नामेंट मलेशिया में जनवरी 2025 में होगी. 

चांदनी शर्मा का सफर अब तक काफी शानदार रहा है. वो लखनऊ के बांग्ला बाजार में में प्रैक्टिस करती थीं और हर दिन 10 किमी साइकिल चलाकर नॉर्दन रेलवे स्टेडियम जाती थीं. चांदनी ने कई मुश्किलों को पार किया है. हाल ही में हरियाणा में अंडर 19 महिला टी20 लीग में चांदनी ने उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में 19 विकेट लिए थे. इसी का नतीजा था कि उनका चयन अब ट्राई सीरीज के लिए हुआ है. 

एकेडमी को देने के लिए नहीं थे पैसे


चांदनी शर्मा के लिए दिन इतने ज्यादा मुश्किल थे कि उनके पिता फीस भी नहीं दे पाते थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को नहीं छोड़ा और आगे बढ़ती गईं. उनके पिता ने स्टेडिमय के कोच से भी गुहार लगाई कि उनकी बेटी को क्रिकेट सिखाएं. चांदनी ने बताया कि मेरे पिता एकेडमी की फीस नहीं दे पाते थे. इसलिए वो कोच के पास गए और उनसे गुहार लगाए. 

युजवेंद्र चहल हैं मेरे आइडल


चांदनी शर्मा एक लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. ऐसे में उनके आइडल भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल हैं.  चांदनी ने ये भी कहा कि वो उन्हें रोहित शर्मा के खेलने का तरीका भी शानदार रहा है. बता दें कि चांदनी आगे के सफर के लिए खुद को तैयार करना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वो इसी तरह मेहनत जारी रखेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह के खौफ के कारण स्‍टीव स्मिथ ने नेट सेशन में ये क्‍या किया? एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पर बड़ी खबर

23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्‍तान!

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share