मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा झटका, पेसर को इस टीम ने किया बाहर, IPL मेगा नीलामी में मिले थे सिर्फ 30 लाख

अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर कर दिया है. अर्जुन खराब फॉर्म में थे. मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.

Profile

Neeraj Singh

arjun tendulkar during training

arjun tendulkar during training

Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है

अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से बाहर किया गया है

अर्जुन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी के मैचों से हटाया गया है

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. ऐसे में उन्हें गोवा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी के मैचों से टीम से बाहर कर दिया है. अर्जुन को हाल ही में आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये क्रिकेटर कुछ नहीं कर पाया. लेफ्ट आर्म पेसर ने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए. मुंबई के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था. वहीं बल्लेबाजी में वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए. 

अर्जुन ने सर्विसेज के खिलाफ भी गेंदबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने तीन ओवरों में कुल 19 रन लुटाए थे. वहीं बल्लेबाजी में उन्हें मौका नहीं मिला था. इस तरह गोवा की टीम को 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.  अर्जुन ने आंध्र प्रदेश के लिए 3.4 ओवरों में कुल 36 रन लुटाए. आंध्र प्रदेश की टीम ने 155 रन का टारगेट 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. ऐसे में केरल और महाराष्ट्र के खिलाफ उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. गोवा को 4 मैचों हार मिली है और टीम ग्रुप ई पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.

क्यों गोवा टीम में हुए थे शामिल

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2022/23 सीजन से पहले ही गोवा टीम का दामन थाम लिया था. ऐसे में उनका रणजी करियर शानदार तरीके से शुरू हुआ. इस दौरान इस बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ डेब्यू में शतक ठोका था. अर्जुन ने तब से लेकर अब तक शतक नहीं ठोका है. उन्होंने 17 फर्स्ट क्लाल मैचों में कुल 532 रन बनाए हैं और कुल 37 विकेट लिए हैं. वहीं 25 साल के खिलाड़ी ने 15 लिस्ट ए मुकाबलों में 21 विकेट और 62 रन बनाए हैं. अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया था. गोवा और मुंबई के अलावा आईपीएल में अर्जुन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. 

आईपीएल 2021 मिनी नीलामी के दौरान वो इस टीम में शामिल हुए थे. इसके बाद आईपीएल 2022 में और 2025 मेगा नीलामी में उन्हें टीम ने फिर शामिल किया. 2 साल तक बेंच पर बैठने के बाद अर्जुन ने साल 2023 में आईपीएल डेब्यू किया. 

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share