ट्रेंडिंग

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच के आते ही रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार ताजिकिस्तान की धरती पर दर्ज की पहली जीत

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच खालिद जमील के अंडर CAFA नेशंस कप के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

indian football team players

इंडियन फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम का शानदार आगाज

CAFA Nations Cup : नए कोच खालिद जमील के अंडर दर्ज की बड़ी जीत

CAFA Nations Cup : भारतीय फुटबॉल टीम ने नए कोच खालिद जमील के आते ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. CAFA नेशंस कप 2025 के डेब्यू मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने ताजिकिस्तान के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए अनवर अली और संदेश झिंगन ने शानदार गोल दागे और भारत की घर से बाहर ताजिकिस्तान की धरती पर 17 साल में पहली जीत दर्ज की.

भारत ने दागे दो गिल

ताजिकिस्तान की टीम फीफा रैंकिंग में भारत से 20 साथ ऊपर है, जिसके चलते भारतीय फुटबॉल टीम के लिए CAFA नेशंस कप के पहले मैच में ये जीत बेहद ही ख़ास है. इसके अलावा भारत ने घर से बाहर नवंबर 2023 में विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत को मात देने के बाद पहली जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के नए कोच खालिद जमील के अंडर भारतीय टीम ने डिफेंस का बेजोड़ नमूना पेश किया. झिंगन, अनवर, भेके और उवैस ने कई क्लीयरेंस देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इसका टीम को फायदा भी मिला. भारत के लिए अनवर अली और झिंगन ने गोल किया तो ताजिकिस्तान ने शाहरोम सामीव ही भारतीय डिफेंस को भेदकर गोल कर सके.

अब ईरान से होगा सामना

CAFA नेशंस कप के दूसरे एडिशन में पहली बार खेलने वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की. ग्रुप बी में अब भारत का सामान एक सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन ईरान से होगा. ब्लू टाइगर्स के नाम से फेमस भारतीय फुटबॉल टीम अगर ईरान को भी हराती है तो ये बहुत बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share