Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, टूर्नामेंट को लेकर सामने आई सबसे बड़ी अपडेट

Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान 11 नवंबर को होगा. हालांकि शेड्यूल के साथ वेन्यू की जानकारी नहीं दी जाएगी और कुछ दिन बाद भी सबबकुछ साफ होगा.

Profile

Neeraj Singh

Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान 11 नवंबर को होगा. हालांकि शेड्यूल के साथ वेन्यू की जानकारी नहीं दी जाएगी और कुछ दिन बाद भी सबबकुछ साफ होगा.

Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान 11 नवंबर को होगा. हालांकि शेड्यूल के साथ वेन्यू की जानकारी नहीं दी जाएगी और कुछ दिन बाद भी सबबकुछ साफ होगा.

Highlights:

Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल 11 नवंबर को आ सकता है

Champions Trophy Schedule Exclusive : हालांकि शेड्यूल का ऐलान बिना वेन्यू के किया जाएगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई है. इस टूर्नामेंट के आयोजन में अभी भी 3 महीने का समय बचा है लेकिन इस बीच स्पोर्ट्स तक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल पाकिस्तान में स्टेडिय्स को चमकाने का काम किया जा रहा है और आईसीसी से भी इससे खुश है. लेकिन कहा जा रहा है कि 11 नवंबर को जो शेड्यूल जारी किया जाएगा उसमें वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं होगी. शेड्यूल सामने आने के कुछ दिनों बाद वेन्यू का ऐलान किया जा सकता है.

बिना वेन्यू के जारी किया जाएगा शेड्यूल

हालांकि भारत ने अब तक ये कंफर्म नहीं किया है कि वो पाकिस्तान जाएगा या नहीं. वहीं पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा या फिर कहीं और इसको लेकर भी अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने अब तक भारतीय टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही भारत सरकार ने अब तक पाकिस्तान जाने पर मुहर लगाई है.

पाकिस्तान को इन तीन स्टेडियम्स में करवाने हैं मुकाबले

बता दें कि शेड्यूल के ऐलान के लिए आईसीसी की टीम 10 से 12 नवंबर के बीच पाकिस्तान जा सकती है. इस दौरान ही सबकुछ देखने और पीसीबी से बात करने के बाद शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. पीसीबी के अनुसार 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जो 9 मार्च तक चलेगी. वहीं सभी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम्स यानी की लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा. 

हाइब्रिड मॉडल के तहत भी खेली जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी

1. पूरा चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में
2. हाइब्रिड मॉडल- पाकिस्तान और दुबई (भारत के मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल)
3. पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर दुबई, श्रीलंका या साउथ अफ्रीका में 

भारत सरकार ने अब तक टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने को लेकर हरी झंडी नहीं दिखाई है. ऐसे में कहा जा रहा है नीचे के दो ऑप्शन पर चर्चा हो सकती है. यानी भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. और अगर टीम इंडिया फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ये भी पाकिस्तान के बाहर होंगे. वहीं दुबई के अलावा भारत के मुकाबले श्रीलंका या साउथ अफ्रीका में भी करवाने को लेकर चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ के बेटे की टीम पर पंड्या-स्मित का कहर, दोनों ओपनर्स ने ठोक डाले दोहरे शतक, दो दिन के खेल में 366 रन की हुई लीड

WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में नहीं उतरेगा भारतीय खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस से रिलीज होने के बाद चौंकाने वाला फैसला, फ्रेंचाइज से भी हुई थी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share