टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था. वहीं विराट और रोहित के साथ कई साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बलेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ सभी प्रकार के फॉर्मेट को अलविदा कहा और अब युवा खिलाड़ियों को एक बड़ी सलाह भी दे डाली.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा ने क्या सलाह दी ?
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेटर के तौरपर ही अपनी जगह स्थापित कर सके. जबकि सफेद गेंद के वनडे और टी20 फॉर्मेट में अधिक डिफेंसिव होने के चलते वह टिक नहीं सके. इतना ही नहीं आईपीएल में भी उनका करियर कुछ ख़ास नहीं रहा. ऐसे में पुजारा ने युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
ईमानदारी से कहूं तो अब मैं किसी भी युवा खिलाड़ी को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के गेम पर फोकस करने के लिए नहीं कहना चाहता हूं. क्योंकि समय बदल रहा है और सफ़ेद गेंद का गेम काफी लोकप्रिय हो चला है. भविष्य निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के साथ सफेद गेंद के खिलाड़ियों का है. टेस्ट क्रिकेट कहीं नहीं जा रहा और ये हमेशा ज़िंदा रहेगा लेकिन एक युवा खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में चुने जाने के लिए आईपीएल या फिर भारत की टी20 और वनडे टीम में कुछ ख़ास करना होगा. अगर आप सफेद गेंद के अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं तो फिर टेस्ट टीम में आना आपके लिए बेहद मुश्किल है.
पुजारा ने आगे कहा,
सफेद गेंद बिना खेले टेस्ट क्रिकेट में आने वाले एक दो अपवाद हो सकते हैं. लेकिन टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए आपको रणजी ट्रॉफी या दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा. जबकि सफेद गेंद के खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम इंडिया में आने का रास्ता काफी आसान है. इसलिए सफेद गेंद के क्रिकेट में अधिक से अधिक फोकस करके रेड बॉल क्रिकेट में जगह बनाए.
भारत के लिए 103 टेस्ट खेले पुजारा
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के जाने पर नंबर तीन के कार्यभार को बखूबी संभाला और एक नयी दीवार के रूप में जाने गए. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 46 से अधिक की औसत से 7195 रन बनाए. इसके अलावा पुजारा पांच वनडे मैच खेले और उन्होंने करीब 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-
'जब कोई फिट नहीं तो उसे टीम में क्यों रखा', जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खेले सिर्फ तीन टेस्ट तो भड़क उठे पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, जानिये क्या कहा ?
Ashwin Retirement : अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, CSK की जर्सी में नहीं आएंगे नजर, कहा - अब मैं दुनिया भर में...
ADVERTISEMENT