Hardik Pandya Domestic Return: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. पंड्या 6 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. हार्दिक यहां अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे. हार्दिक की वापसी से बड़ौदा की टीम मजबूत हो चुकी है. टीम पिछले साल रनरअप रही थी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में देखा गया था. हार्दिक ने आखिरी बार साल 2016 एडिशन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.
ADVERTISEMENT
क्रुणाल लगातार बना रहे हैं रन
वहीं दूसरी तरफ क्रुणाल पंड्या धांसू फॉर्म में हैं और लगातार डोमेस्टिक में खेल रहे हैं. क्रुणाल रणजी में भी बड़ौदा के कप्तान थे और टीम ने 4 मैच जीते थे. इसमें एक जीत मुंबई के खिलाफ थी. लेफ्ट हैंडेड बैटर के लिए सीजन शानदार रहा है और उन्होंने 7 पारी में कुल 367 रन ठोके हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. रेड बॉल टूर्नामेंट में वो कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में भी खेले थे जिसमें उन्होंने शतक ठोका था.
बता दें कि अब क्रुणाल साल 2023 एडिशन की तरफ धांसू प्रदर्शन करना चाहेंगे. बड़ौदा की टीम को पंजाब के खिलाफ हार मिली थी और उस दौरान क्रुणाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने टीम की तरफ से कुल 323 रन बनाए थे जिमसें उनके नाम तीन अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने गेंद से भी कमाल किया था और 6.03 की इकॉनमी के साथ कुल 7 विकेट लिए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और बड़ौदा की टीम ग्रुप बी में गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के साथ है.
हार्दिक को क्यों खेलना पड़ रहा है डोमेस्टिक
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ये रिपोर्ट आई थी कि हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था. इस दौरान हर किसी को चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए अपनी फिटनेस और प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा गया था. अजीत अगरकर वाली सेलेक्शन कमिटी ने हाल ही में पंड्या को टी20 कप्तानी से हटा दिया था और सूर्य को टीम का नया कप्तान बनाया था. ऐसा इसलिए था क्योंकि मैनेजेमेंट को हार्दिक की फिटनेस पर भरोसा नहीं था. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है. हार्दिक टेस्ट फॉर्मेट खेलते नहीं हैं. ऐसे में वो डोमेस्टिक से टीम मैनेजमेंट पर अपना भरोसा जताना चाहते हैं. हार्दिक लगातार चोटिल भी होते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: