ट्रेंडिंग

'अब मैं उनका फोन नहीं उठाता', टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले हर्षित राणा ने किन लोगों को सुनाया? कहा - वो सभी हमेशा मुझे...

हर्षित राणा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और वो आईपीएल चैंपियन गेंदबाज भी बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षित राणा ने डेब्यू वनडे में 3 विकेट लिए.

Story Highlights:

हर्षित राणा जीत चुके हैं टीम इंडिया के साथ आईसीसी ट्रॉफी

आईपीएल चैंपियन भी हैं हर्षित राणा

टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज हर्षित राणा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हार्षित राणा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और करियर की शुरुआत में उनके नाम एक आईसीसी ट्रॉफी हो गई. भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट और पांच वनडे खेलने वाले हर्षित राणा से जब उनके सफर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बचपन में जो लोग उनको तानें मारते थे अब वो उनका फोन नहीं उठाते हैं.

पानी पिलाता रह जाएगा हर्षित

केकेआर और टीम इंडिया के लिए अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले दिल्ली के हर्षित राणा ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में बताया कि बहुत से ऐसे लोग देखे हैं जो फेम पाने के साथ बदल जाते हैं. मेरे पिता जी को जो लोग कहते थे कि ये लड़का कुछ नहीं कर पायेगा और पानी पिलाता रह जाएगा. वही लोग अब पापा के दोस्त या फिर रिश्तेदार बन गए हैं. अब वो सब पापा से कहते हैं कि आपने लड़के को बनाने में बहुत मेहनत की है.

हर्षित राणा ने आगे कहा,

मेरे गांव में जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो सब मुझे काफी बुरा भला कहा करते थे कि इसका कुछ नहीं होगा. ये ऐसे ही रह जाएगा तो मैं अब वो लोग फोन करते हैं तो फोन ही नहीं उठाता. अब मैं नहीं पसंद करता तो नहीं करता.

हर्षित राणा बन चुके हैं आईपीएल चैंपियन

हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने साल 2022 आईपीएल सीजन में केकेआर की टीम से डेब्यू किया. इसके बाद साल 2023 दलीप ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से 86 गेंद में 122 रन की पारी भी खेली. जबकि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में आईपीएल 2024 सीजन के दौरान चौथे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बने. हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये और केकेआर के खिताब जीतने के साथ चैंपियन भी बने. गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने तो हर्षित राणा को टेस्ट, टी20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. भारत के लिए वो दो टेस्ट मैचों में चार विकेट, पांच वनडे में 10 विकेट और एक टी20 में तीन विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए इन 5 खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से कट सकता है पत्ता

विराट कोहली की बहन का मोहम्मद सिराज के लिए भावुक कर देने वाला पोस्ट वायरल, कहा- हीरो वो होते हैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share