'मैं कोई किंग नहीं, बल्कि कप्तान हूं', मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम की कमान संभालने के बाद दिया पहला रिएक्शन

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वो कप्तान के तौर पर टीम के खिलाड़ियों के हक के लिए लड़ेंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि टीम के भीतर ग्रुप्स नहीं हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

Newly appointed white-ball skipper Mohammad Rizwan (L) and Pakistan Cricket Board chairman Mohsin Naqvi

Highlights:

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि टीम एक है और टीम के भीतर अलग अलग ग्रुप्स नहीं हैं

रिजवान ने कहा कि मैं कप्तान के तौर पर खिलाड़ियों के लिए लड़ूंगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बनने के बाद पहली बार अपना रिएक्शन दिया है. रिजवान ने कहा कि वो किंग की तरह हरकत नहीं करेंगे बल्कि वो अपने साथियों की सेवा करेंगे. विकेटकीपर बैटर को रविवार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. बाबर आजम ने इससे पहले टी20 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद पीसीबी ने रिजवान को ये कमान दी. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम एक ग्रुप की तरह है. नए कप्तान ने ये भी कहा कि वो सभी 15 खिलाड़ियों में टीम देखते हैं. और वो खुद को किंग नहीं कप्तान मानते हैं क्यों इससे टीम टूट सकती है. वो पूरी टीम की सेवा और मैदान पर आक्रामक रवैया दिखाने के लिए तैयार हैं.

मैं खिलाड़ियों के हक के लिए लड़ूंगा: रिजवान

रिजवान ने आगे कहा कि, अगर मैं खुद को कप्तान की जगह किंग मानूंगा तो पूरी टीम टूट जाएगी. एक लीडर के तौर पर मैं 15 खिलाड़ियों की सेवा करने के लिए हूं. और ऐसा ही होना चाहिए. मुझे हर किसी का संदेश मिला है. सभी चाहते हैं कि हमारी टीम मैदान पर लड़े और अच्छा करे. इंशाअल्लाह हम कोशिश जारी रखेंगे और लड़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

रिजवान ने आगे कहा कि हमने नतीजे अल्लाह पर छोड़ दिए हैं. और जो भी आएगा हमें उसे मानना होगा लेकिन लड़ने का जोश हम कम नहीं होंने देंगे. 

पाकिस्तान की टीम बंटी हुई नहीं है

रिजवान ने आगे कहा कि हमारी टीम बंटी हुई नहीं है और सभी एक ग्रुप की तरह ही है. जिस तरह से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं वो गलत है. मैं टीम का हिस्सा हूं और मुझे सबकुछ पता है. अब मैं कप्तान बन चुका हूं कि तो मेरा मकसद यही होगा कि मैं टीम को बेहतर करूं और खिलाड़ियों के हक के लिए लड़ूं. बता दें कि रिजवान का कप्तान के तौर पर पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा.

ये भी पढ़ें:

IPL Retention: सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले ने आईपीएल टीमों में मचाया हड़कंप, भारतीय खिलाड़ी रिटेन होने में कर रहे आनाकानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share