पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बनने के बाद पहली बार अपना रिएक्शन दिया है. रिजवान ने कहा कि वो किंग की तरह हरकत नहीं करेंगे बल्कि वो अपने साथियों की सेवा करेंगे. विकेटकीपर बैटर को रविवार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. बाबर आजम ने इससे पहले टी20 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद पीसीबी ने रिजवान को ये कमान दी.
ADVERTISEMENT
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम एक ग्रुप की तरह है. नए कप्तान ने ये भी कहा कि वो सभी 15 खिलाड़ियों में टीम देखते हैं. और वो खुद को किंग नहीं कप्तान मानते हैं क्यों इससे टीम टूट सकती है. वो पूरी टीम की सेवा और मैदान पर आक्रामक रवैया दिखाने के लिए तैयार हैं.
मैं खिलाड़ियों के हक के लिए लड़ूंगा: रिजवान
रिजवान ने आगे कहा कि, अगर मैं खुद को कप्तान की जगह किंग मानूंगा तो पूरी टीम टूट जाएगी. एक लीडर के तौर पर मैं 15 खिलाड़ियों की सेवा करने के लिए हूं. और ऐसा ही होना चाहिए. मुझे हर किसी का संदेश मिला है. सभी चाहते हैं कि हमारी टीम मैदान पर लड़े और अच्छा करे. इंशाअल्लाह हम कोशिश जारी रखेंगे और लड़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
रिजवान ने आगे कहा कि हमने नतीजे अल्लाह पर छोड़ दिए हैं. और जो भी आएगा हमें उसे मानना होगा लेकिन लड़ने का जोश हम कम नहीं होंने देंगे.
पाकिस्तान की टीम बंटी हुई नहीं है
रिजवान ने आगे कहा कि हमारी टीम बंटी हुई नहीं है और सभी एक ग्रुप की तरह ही है. जिस तरह से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं वो गलत है. मैं टीम का हिस्सा हूं और मुझे सबकुछ पता है. अब मैं कप्तान बन चुका हूं कि तो मेरा मकसद यही होगा कि मैं टीम को बेहतर करूं और खिलाड़ियों के हक के लिए लड़ूं. बता दें कि रिजवान का कप्तान के तौर पर पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT