WI vs AUS : बारिश और काले बादलों के साये में 286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के जोसेफ ने लगाया विकेटों का 'चौका'

WI vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 286 रन का टोटल बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Alzarri Joseph (L) and Jayden Seales (C) of West Indies celebrate the dismissal of Pat Cummins (R) of Australia

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का विकेट लेने के बाद अल्जारी जोसेफ

Story Highlights:

WI vs AUS :  ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन

WI vs AUS :  अल्जारी जोसेफ ने झटके चार विकेट

WI vs AUS :  ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के कैरेबियाई दौरे पर है. जहां पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश और काले बादलों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर सकी. पहले दिन दो बार बारिश ने खेल में खलल डाला तो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 286 रन का टोटल बनाया. 

93 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे चार विकेट 


सेंट जॉर्ज में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ओपनिंग करने आए सैम कोंस्टस 37 गेंद में चार चौके से 25 रन तो उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर चलते बने. जबकि कैमरन ग्रीन (26) और स्टीव स्मिथ (3) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के एक समय 93 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. जबकि एक बार बारिश के चलते पहले सेशन के बाद दूसरे सेशन का खेल भी थोड़ा धुला था.   

286 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 


93 पर चार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला. वेबस्टर ने जहां 115 गेंद में 60 रन तो कैरी ने भी 81 गेंद में 63 रन का अहम योगदान दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन फिर से बारिश आने तक आठ विकेट पर 257 रन बना लिए थे. बारिश थमने के बाद अंतिम सेशन और दिन की समाप्त में ज्यादा समय नहीं बचा था लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.5 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जबकि इसके साथ ही पहले दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान हो गया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक चार विकेट अल्जारी जोसेफ ने तो दो विकेट जेडन सील्स ने भी झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share