ODI क्रिकेट में रोमांच की वापसी के लिए ICC ने बनाया तगड़ा प्लान, अब बल्लेबाजों की खैर नहीं, जानिए नए नियम में क्या होगा?

वनडे क्रिकेट में समाप्त हो चुके रिवर्स स्विंग के रोमांच को वापस लाने के लिए अब आईसीसी ने एक तगड़ा प्लान बनाया.

Profile

SportsTak

Jasprit Bumrah

वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Highlights:

वनडे क्रिकेट में अब होगी रिवर्स स्विंग की वापसी

आईसीसी का नया नियम आया सामने

क्रिकेट की दुनिया में टी20 फॉर्मेट के बढ़ते रोमांच के चलते वनडे और टेस्ट क्रिकेट फैंस से काफी दूर होता चला जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट को हालांकि जिंदा रखने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बनाई. जबकि वनडे क्रिकेट में समाप्त हो चुके रिवर्स स्विंग के रोमांच को वापस लाने के लिए अब आईसीसी ने एक तगड़ा प्लान बनाया.जिस पर जल्द ही आधिकारिक मुहर लग सकती है. 

वनडे से समाप्त हो गई थी रिवर्स स्विंग 


दरअसल, वनडे क्रिकेट को जबसे दो नई गेंद से खेलने का नियम बनाया गया था. तबसे एक गेंद का इस्तेमाल सिर्फ 25 ओवर तक ही हो सकता था. इसके चलते वनडे क्रिकेट से रिवर्स स्विंग समाप्त हो गई और बल्लेबाजों की शुरू से लेकर अंत तक बल्ले-बल्ले रहती थी. लेकिन अब आईसीसी ने अपने इसी नियम में बदलाव के लिए प्लान बनाया, जिससे बल्लेबाजों की खैर नहीं रहने वाली है. 


आईसीसी के जारी नियमानुसार वनडे क्रिकेट दो नई गेंद से शुरू होता था. दोनों छोर से अलग-अलग नई गेंद का इस्तेमाल होता है. इसके चलते एक गेंद से सिर्फ 25 ओवर फेंके जाते थे. जिससे गेंद पुरानी नहीं हो पाती थी और रिवर्स स्विंग का चलन खत्म हो गया था. 

आईसीसी का क्या है नया प्लान ?


क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार अब आईसीसी ने प्लान बनाया है कि वनडे क्रिकेट की शुरुआत तो दो नई गेंद से ही होगी. लेकिन 25 ओवर के बाद कप्तान को उन दो में से एक गेंद चुननी होगी. जिससे बाकी के 25 ओवर फिर एक ही गेंद से फेंके जाएंगे. जिससे गेंद पुरानी होगी तो गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलेगी और इससे बल्लेबाजों के लिए अंत में रन बनाना अब मुश्किल होने वाला है. आईसीसी इस नए नियम का इस्तेमाल अब अगले ब्रॉडकास्टिंग साइकिल से ही कर सकेगी, जिसकी शुरुआत 2028 में होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share