IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, क्लासेन- मिलर की वापसी तो SA20 में गर्दा उड़ाने वाले खिलाड़ी को मौका

IND vs SA: भारत के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में मिलर, महाराज और क्लासेन की वापसी हुई है.

Profile

Neeraj Singh

Heinrich Klaasen (L) and David Miller of South Africa look on during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies

Heinrich Klaasen (L) and David Miller of South Africa look on during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies

Highlights:

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

IND vs SA: टीम में हेनरी क्लासेन, मिलर की वापसी हुई

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जेराल्ड कोएट्जी और मार्को यानसेन को 16 सदस्यीय टी20 टीम में रखा है जो भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी. अफ्रीकी टीम ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 8 से 15 नवंबर के बीच 4 मैच खेले जाएंगे. चोट से रिकवरी करने वाले हेनरी क्लासेन, केशव महाराज और डेविड मिलर की टीम के भीतर वापसी हुई है. ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से तकरीबन मैच छीन लिया था. 

सेलेक्शन कमिटी ने इस दौरान 24 साल के मिहलाली पोंगवाना को भी पहली बार टीम के भीतर शामिल किया गया है. ये वही खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 चैंलेंज में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस ऑलराउंडर ने 14.08 की औसत के साथ कुल 12 विकेट लिए थे. 

साउथ अफ्रीका ने कगिसो रबाडा और लूंगी एनगिडी को टी20 सीरीज से ब्रेक दिया है. दोनों को इसलिए ब्रेक दिया गया है क्योंकि आगामी समय में टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत डरबन में होगी. इसके बाद पोर्ट एलिजाबेथ और फिर प्रिटोरिया और अंत में जोहानिसबर्ग में मैच खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका की टीम

एडन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल.

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा:


पहला टी20- 8 नवंबर- डरबन
दूसरा टी20- 10 नवंबर- गेकेबरहा
तीसरा टी20- 13 नवंबर- सेंचुरियन
चौथा टी20- 15 नवंबर- जोहानिसबर्ग

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चोटिल अश्विन को स्लेज करने पर नहीं जताया अफसोस, 4 साल बाद कहा- उसने हमें दुख दिया था

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share