वेस्टइंडीज यानी कैरेबियाई धरती पर जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एक गजब का अजूबा देखने को मिला. क्रिकेट के सदियों पुराने इतिहास में शायद पहली बार ऐसा देखा गया कि एक खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर भागते हुए एक हाथ से आसानी से कैच लपका और सभी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज के मैकेनी क्लार्क ने जैसे ही एक हाथ से कैच पकड़ा तो इंग्लैंड से आने वाले एलेक्स हेल्स दंग रह गए और उन्होंने चौंकते हुए अपने मुंह पर हाथ रखा. एलेक्स हेल्स का ये रिएक्शन भी कैच के साथ जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अश्विन के IPL से संन्यास लेने पर भड़क उठे भारत के पूर्व बल्लेबाज श्रीकांत, कहा - मैं उनकी जगह होता तो...
मैकेनी क्लार्क ने लपका अद्भुत कैच
दरअसल, तरौबा के मैदान में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स जब पहली पारी में गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 12वें ओवर में आंद्रे रसेल गेंदबाजी करने आए. उनकी पहली गेंद पर जेवेल एंड्रू ने ऑफ साइड बाउंड्री की तरफ शॉट खेला. इस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले मैकेनी क्लार्क ने एक हाथ से भागते हुए बड़ी आसानी से कैच किया और उनके शानदार फील्डिंग एफर्ट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
एलेक्स हेल्स और कार्टी ने जड़ी फिफ्टी
वहीं मैच की बात करें तो एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में साथ विकेट पर 146 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक 40 रन जेवेल एंड्रू ही बना सके. जबकि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट झटके. इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग में आए एलेक्स हेल्स और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनेवाले केसी कार्टी ने मैच हल्का कर दिया. कार्टी ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 60 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने भी 55 रन बनाए, जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 152 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
किसकी जिंदगी में पत्थर हूं? स्टार पेसर मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा
सहवाग के बेटे आर्यवीर का DPL डेब्यू में धमाका, नवदीप सैनी की गेंदबाजी का बनाया मजाक, बैटिंग में दिखी पिता की छवि
ADVERTISEMENT