ट्रेंडिंग

माइकल वॉन के 19 साल के बेटे ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर टीम को दिलाया क्वार्टरफाइनल का टिकट, युजवेंद्र चहल की टीम को मिली करारी हार

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने सोमरसेट के लिए खेलते हुए शानदार शतक ठोका और टीम को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Archie Vaughan of Somerset leads his side off after scoring an unbeaten century

शतक जड़ने के बाद माइकल वॉन का बेटा आर्ची वॉन

Story Highlights:

माइकल वॉन के बेटे का शतक

सोमरसेट को आर्ची वॉन ने दिलाई जीत

इंग्लैंड में जारी लिस्ट ए यानी 50-50 ओवर के मेट्रो वनडे कप में दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन के 19 साल के बेटे आर्ची वॉन ने बल्ले से धमाल मचा दिया. युजवेंद्र चहल वाली नॉर्थहैम्पटनशर के सामने सोमरसेट से खेलने वाले आर्ची ने शानदार शतक जड़ा और 109 रन की नाबाद पारी से टीम को 239 रन के चेज में आठ विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही सोमरसेट की टीम जहां क्वार्टरफाइनल में चली गई. वहीं नॉर्थहैम्पटनशर की टीम नॉकआउट टीम से पहले ही बाहर हो चुकी है. क्योंकि उनकी टीम अभी तक आठ मैचों में सिर्फ एक ही जीत सकी है.

238 रन ही बना सके चहल वाली नॉर्थहैम्पटनशर

मेट्रो वनडे कप में ग्रुप बी का मुकाबला नॉर्थहैम्पटनशर और सोमरसेट के बीच खेला गया. जिसमें नॉर्थहैम्पटनशर की टीम पहले खेलने उतरी और उसके लिए टिम रोबिनसन ने 58 गेंद में सबसे अधिक छह चौके व तीन छक्के से 69 रन बनाए. उनके अलावा 45 रन जेम्स सेल्स ही बना सके. जिससे नॉर्थहैम्पटनशर की टीम पूरी 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 43.2 ओवर में 238 रन पर ही ढेर हो गई. नॉर्थहैम्पटनशर के लिए युजवेंद्र चहल बिना खाता खोले नाबाद लौटे. जबकि सोमरसेट के लिए सबसे अधिक चार विकेट तेज गेंदबाज केसी एल्ड्रिज ने झटके.

पहले शतक से वॉन ने सोमरसेट को जिताया

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सोमरसेट के लिए आर्ची वॉन ओपनिंग में आए और उन्होंने शुरू से ही आकर्षक शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. आर्ची का बल्ला एक बार चलना शुरू हुआ तो कोई भी गेंदबाज अंत तक उनको आउट नहीं कर सका. आर्ची के साथ ओपनिंग में आने वाले टॉम लैमोनबी ने भी 96 गेंद में 12 चौके से 83 रन की पारी खेली. जिससे दोनों के बीच ओपनिंग में ही 168 रन की साझेदारी हुई. यहीं से मैच सोमरसेट की झोली में जा चुका था. आर्ची ने 122 गेंद में 13 चौके से 109 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि 17 रन बनाकर कप्तान जेम्स रयू भी नाबाद लौटे. आर्ची के लिस्ट ए करियर के पहले शतक से सोमरसेट ने 42.4 ओवर में ही दो विकेट पर 240 रन बनाकर आठ विकेट से जीत हासिल कर ली और नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें :- 

क्या शुभमन गिल को श्रेयस अय्यर से ज्यादा पसंद करते हैं कोच गौतम गंभीर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- लड़ाई होगी

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर विराट कोहली ने 2 दिन बाद दिया रिएक्शन, बोले- पुज्जी तुमने मेरा काम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share