बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज ने फिट होने के दिए संकेत, सेलेक्टर्स की है पैनी नजर, VIDEO वायरल

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की एक वीडियो डाली है. इस वीडियो में शमी पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. डोमेस्टिक के दौरान शमी चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी रिकवरी अभी भी जारी है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

नेट्स में गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग की वीडियो डाली है

शमी इस दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आए

शमी डोमेस्टिक के बाद चोटिल हो गए थे

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल होंगे या नहीं अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. शमी ने चोट के बाद डोमेस्टिक में वापसी की और कहा जा रहा था कि वो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो चोटिल हो गए. इस बीच शमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डाली है जो खूब वायरल हो रही है. इसमें वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी पूरी लय में नजर आ रहे हैं. शमी ने वीडियो में कैप्शन डाल कहा कि, सटीकता, गति और जुनून, दुनिया से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार!.

शमी ने डाली बॉलिंग की वीडियो

शमी को लेकर कहा जा रहा था कि वो मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. शमी के घुटने में सूजन हो गई. इस बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा था और कहा था कि बीजीटी में शमी को शामिल किया जाना चाहिए था.

आईसीसी रिव्यू में शास्त्री ने कहा था कि, मैं शमी को टीम का हिस्सा बनाता और इसपर ध्यान देता कि उनकी रिकवरी कैसी चल रही है. और फिर अगर तीसरे टेस्ट के दौरान जब हमें पता चलता कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं तो फिर हम उन्हें वापस भारत जाने देते. लेकिन मैं उन्हें जरूर टीम के साथ लाता. फिजियो की नजर में रखता और ये देखता कि शमी कैसे बेहतर कर सकते हैं. 

शास्त्री ने आगे कहा कि, मैं उस दौरान ये समझ नहीं पाया था कि आखिर शमी को लेकर मीडिया में क्या चल रहा है. रिकवरी को लेकर जब हम बात कर रहे थे तब हम ये जानना चाहते थे कि वो कहां हैं. अगर वो एनसीए में हैं तो कितने दिन के लिए. इस दौरान उनको लेकर सही ढंग से बातचीत क्यों नहीं हुई.

बता दें कि टीम इंडिया wtc फाइनल से बाहर हो चुकी है. इस बीच कहा जा रहा है कि टीम अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रणनीति बना रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो शमी टीम इस टूर्नामेंट से पहले फिट हो सकते हैं. क्योंकि इस बीच टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली के रास्ते पर नहीं, पूर्व भारतीय कोच ने कह दी बड़ी बात, बोले- ड्रॉप होने के बाद टीम इंडिया के इन दो बल्लेबाजों से सीखो

बड़ी खबर: पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से हारने पर डबल नुकसान, सीरीज गंवाने के बाद अब ICC ने दी बड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share