बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले मोहम्मद शमी का टीम में हुआ चयन, रणजी में बवाल मचाने वाला गेंदबाज पूरा तैयार

Mohammed shami Team India: मोहम्मद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया है. शमी को इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान एक्शन में मोहम्मद शमी

Highlights:

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चयन हुआ है

Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी बंगाल टीम के लिए खेलेंगे

BGT: इसके बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा सकता है

रणजी ट्रॉफी के साथ क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सोमवार को बंगाल की टीम में शामिल किया गया. शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है जिससे वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के बाद के मैचों में टीम इंडिया में वापसी कर सके.

सेलेक्शन कमिटी नहीं करना जल्दबाजी

टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई. यह समझा जाता है कि नेशनल सेलेक्शन कमिटी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.

सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो. प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया. बंगाल अपने अभियान की शुरुआत राजकोट में ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ करेगा. ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार और राजस्थान की टीमें हैं. इसका फाइनल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा.

टीम:

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल.

 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share