सरफराज खान या केएल राहुल नहीं, 23 साल का बैटर पर्थ टेस्ट में नंबर 6 पर करेगा बल्लेबाजी, लेटेस्ट अपडेट में बड़ी जानकारी आई सामने

India no 6 Batter vs AUS: भारतीय टीम को नंबर 6 की चिंता सता रही है. ऐसे में इस नंबर पर ध्रुव जुरेल बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान सरफराज खान के साथ बात करते विराट कोहली

ट्रेनिंग के दौरान सरफराज खान के साथ बात करते विराट कोहली

Highlights:

BGT: भारत को नंबर 6 खिलाने को लेकर चिंता सता रही है

Dhruv Jurel: ऐसे में राहुल- सरफराज नहीं, जुरेल नंबर 6 पर खेल सकते हैं

IND vs AUS: ध्रुव जुरेल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए शानदार खेल दिखाया था

India no 6 Batter vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहले मैच की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में होगी. ऐसे में सभी की नजरें टीम लाइनअप पर हैं, खासकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर. इसके अलावा नंबर 6 पर कौन बल्लेबाजी करेगा अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल और सरफराज खान इस नंबर पर बल्लेबाजी करते देखे गए थे. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 

जुरेल नंबर 6 पर खेलने के लिए तैयार

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव जुरेल पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में प्लेइंग 11 में शामिल होंगे. ऐसे में सरफराज से आगे जुरेल को रखा जा सकता है और वो नंबर 6 पर खेल सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल रोहित की गैरमौजूदगी में ओपन कर सकते हैं. जुरेल ने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और दोनों ही पारी में दो अर्धशतक ठोके थे. नवंबर 19 को प्रैक्सिट सेशन के दौरान वो जुरेल ही थे जिन्होंने नेट्स में काफी ज्यादा समय बिताया था. वहीं हाल ही में उन्हें स्लिप में फील्डिंग करते देखा गया था. ऐसे में जुरेल अब स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेल सकते हैं क्योंकि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे. 

पडिक्कल कर सकते हैं गिल को रिप्लेस

बता दें कि इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान शुभमन गिल को फील्डिंग  के दौरान चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. बाद में ये पाया गया कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में वो पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देवदत्त पडिक्कल शुभमन गिल को रिप्लेस कर सकते हैं और नंबर 3 पर खेल सकते हैं. पडिक्कल बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन रोहित की जगह उन्हें रिप्लेसटमेंट के तौर पर जोड़ा जा सकता है. रोहित पहला टेस्ट पिता बनने के चलते मिस कर रहे हैं.
 
भारतीय टीम को हर हाल में अच्छी शरुआत करनी होगी और पहला टेस्ट जीतना होगा क्योंकि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देनी होगी.

ये भी पढ़ें: 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

क्या विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइकल वान ने ये क्या कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share