NZ vs WI : न्यूजीलैंड इस समय अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रही है. इस टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा, और उनके तीन खिलाड़ी मैच के बीच से बाहर हो गए. इसके चलते, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को एक साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतरना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दो तेज़ गेंदबाजों को क्या हुआ?
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज़ गेंदबाज मैट हेनरी को पैर की पिंडली (कॉफ) में इंजरी हो गई. जिससे 11 ओवर का स्पेल करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. वहीं, अन्य तेज़ गेंदबाज नाथन स्मिथ साइड स्ट्रेन के चलते चौथे दिन गेंदबाजी करने मैदान में नहीं आए. हेनरी और स्मिथ को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी वापसी के बारे में जानकारी मिल पाएगी.
विकेटकीपर भी बाहर
हेनरी और स्मिथ के बाहर होने से पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो गए थे. उनकी जगह पर मिच हे दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. पहले टेस्ट में टॉम ब्लंडेल के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.
काइल जैमीसन मैदान में उतरे
हेनरी और स्मिथ के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड ने काइल जैमीसन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए कहा. इसके चलते जैमीसन ने 2024 के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में प्लंकट शील्ड के मैच में कैंटबरी की तरफ से खेलते हुए वापसी की. अगर जैमीसन अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं, तो वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
विराट कोहली क्या शतकों की हैट्रिक लगा सकेंगे? इरफान पठान ने दिया बेबाक बयान
काइल जैमीसन रेड बॉल क्रिकेट से क्यों दूर थे?
30 साल के काइल जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2024 में खेला था. उनके नाम 19 टेस्ट मैचों में 80 विकेट हैं, जबकि 20 वनडे में 24 विकेट और 23 टी20 मैचों में 21 विकेट दर्ज हैं. बैक इंजरी के कारण जैमीसन रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब उनकी वापसी की योजना बनाई जा रही है.
'शमी कहां हैं', हरभजन ने गंभीर वाले मैनेजमेंट पर साधा निशाना, कहा - क्यों ये...
इस खिलाड़ी की एक साल बाद हो सकती है वापसी
इसके अलावा, न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी मैदान में इंजर्ड प्लेयर की जगह फील्डिंग कर रहे हैं. वह भी एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं और दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.
ADVERTISEMENT










