क्रिकेट को साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में शामिल किया गया है. जिसमें टी20 फॉर्मेट में ओलिंपिक गेम्स खेले जाने हैं और इसके क्वालिफिकेशन से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी पर पाकिस्तान टीम ओलिंपिक का हिस्सा नहीं बन सकेगी. हालांकि अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान क्यों होगा ओलिंपिक से बाहर ?
दरअसल, LA28 ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट की सिर्फ छह-छह टीमें ही क्वालिफाई करेंगी. जिसमें छह मेंस और छह वीमेंस टीमें खेलती नजर आयेंगी. गार्जियन में छपी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में सिंगापुर में हुई आईसीसी मीटिंग के दौरान आईसीसी ने क्वालिफिकेशन प्रोसेस को अंतिम रूप दे दिया है. जिसमें बताया गया कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें ओलिंपिक गेम्स से बाहर रहने वाली हैं और रीजनल क्वालिफिकेशन के चलते दोनों टीमों का पता साफ़ होने के उम्मीद जताई जा रही है.
क्या है आईसीसी का रीजनल प्लान ?
गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया कि आईसीसी ने रीजनल प्रणाली सिस्टम अपनाया है. जिसमें पांच माहाद्वीपों (एशिया, ओशिनिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका) की प्रतिनिधित्व होगा. इसके अनुसार भारत(एशिया), ऑस्ट्रेलिया(ओशिनिया), गेट ब्रिटेन (यूरोप) साउथ अफ़्रीका (अफ्रीका) अपनी वर्तमान टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन प्राप्त करेंगे. जबकि यूएसए मेजबान के तौरपर शामिल रहेगा.
पाकिस्तान क्यों हो सकता है बाहर ?
आईसीसी मेंस T20I रैंकिंग में अब न्यूजीलैंड की टीम ओशिनिया रीजन में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. जबकि रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन तैयार होते हैं तो पाकिस्तान आठवें स्थान पर है और वो एशियाई रीजन में भारत से काफी पीछे है. हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने नाराजगी व्यक्त की है और ये मामला अभी आईसीसी के आधीन है. यूरोप से इंग्लैंड, अफ्रीका से साउथ अफ्रीका और अमेरिका के अलावा छठी टीम वेस्टइंडीज की हो सकती है लेकिन उसका मामला अलग है. अब देखना होगा कि आईसीसी इस मामले पर कब आधिकारिक फैसला लेती है.
ये भी पढ़ें :-
बेन स्टोक्स के 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन आया सामने, बोले- जब वो बॉलिंग में...
क्या गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर? VIDEO वायरल, साइड हो गए कप्तान शुभमन गिल
ADVERTISEMENT