पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल, इन दो सीनियर खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी, तीन नए क्रिकेटरों को मौका

पाकिस्तान महिला क्रिकेट ने दो सीनियर खिलाड़ी यानी की निदा डार और आलिया रियाज को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. दोनों हालांकि सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच से पहले टीम मीटिंग के दौरान पाकिस्तान टीम

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल मचा है

पाकिस्तान ने दो सीनियर खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल हुआ है. पुरुष टीम एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल रही है. वहीं महिला क्रिकेट में बड़ा बवाल हुआ है. टीम ने दो सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. पाकिस्तान ने निदा डार और आलिया रियाज को 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. ये फैसला सालाना प्रदर्शन के आधार पर लिया गया जहां दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा ठीक नहीं था. पिछली बार कुल 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. ऐसे में अनोषा नासिर, एमान फातिमा और सिद्रा नवाज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया. 

बता दें कि सभी 5 क्रिकेटर्स सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी. पीसीबी ने यहां युवा क्रिकेटर्स और नए खिलाड़ियों को मौका देने का प्लान बनाया है. बोर्ड यहां आईसीसी महिला फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2025-29 के साथ मिलकर युवा अगली सदी के खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है. 

नए खिलाड़ियों पर फोकस करना चाहती है पीसीबी

तस्मिया रुबाब, रमीन शमीम और गुल फिरोजा वो तीन नई क्रिकेटर्स हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है. तस्मिया को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जबकि फिरोजा और शमीमी 2022-23 और 2018 के बाद वापसी कर रही हैं. ऑलराउंडर फातिमा सना ने हाल ही में पाकिस्तान की कप्तानी की थी जब टीम ने टी20 वर्ल्ड कप यूएई में मुकाबला खेला था. 

टॉप कैटेगरी में जो दूसरे क्रिकेटर हैं वो सिद्रा अमीन हैं. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर सादिया इकबाल को कैटेगरी बी में प्रमोट किया गया है. वो हाल ही में टी20 में नंबर 1 गेंदबाज बनी थीं. 

पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि, पीसीबी की तरफ से मैं फातिमा सना, मुनीबा अली और सादिया इकबाल को प्रमोशन के लिए बधाई देना चाहता हूं. वहीं तस्मिया रुबाब को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 

पाकिस्तान महिला टीम के वो खिलाड़ी जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है

कैटेगरी ए - फातिमा सना, मुनीबा अली और सिदरा अमीन

कैटेगरी बी - नशरा संधू, सादिया इकबाल

कैटेगरी सी - डायना बेग, ओमैमा सोहेल

कैटेगरी डी - गुलाम फातिमा, गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: भारत को दो दिन में दूसरा तगड़ा झटका, शुभमन गिल कैच लेते हुए चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल

IPL 2025 ऑक्शन से पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की मौज! बेस प्राइस पर बिकने पर भी मिलेगा 50 फीसदी ज्यादा पैसा

IND vs AUS: गंभीर के चहेते का पहले टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, प्रैक्टिस मैच में बुमराह के साथ संभाली नई बॉल, बल्लेबाजों की बजाई बैंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share