भारत में इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है. जिसके लिए पाकिस्तान की महिला टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. लेकिन अब पाकिस्तान की महिला टीम भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए नहीं आएगी. इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी दी है.
ADVERTISEMENT
मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान की महिला टीम के भारत जाने को लेकर कहा,
हमारी महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाएगी. हमारी महिला टीम अपने सभी मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. पहली ही इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाने के बात हो चुकी है.
पाकिस्तान से किस बात पर बनी थी सहमति?
मालूम हो कि पाकिस्तान की मेजबानी में इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली गई थी. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ़ इनकार कर दिया था. जिसके चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली गई और पाकिस्तान को भी दिसंबर 2024 में इस बात की मंजूरी मिली थी कि उनकी टीम भी भारत में 2026 तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलेगी और अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती हुई नजर आएगी.
महिला टीम इंडिया अभी तक नहीं जीती वर्ल्ड कप
वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज 29 सितंबर को भारत में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसमें टॉप-6 टीमें रैंकिंग के आधार पर पहली ही क्वालीफाई कर चुकी थी. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम ने क्वालीफायर से जगह बनाई और वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से दूर रह गई. इस तरह आठ टीमों के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा और टीम इंडिया पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स का तगड़ा नुकसान हो गया, संजू सैमसन लखनऊ मुकाबले से बाहर, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू!
अभिषेक नायर इस आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल, टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद लिया फैसला
ADVERTISEMENT