ट्रेंडिंग

रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? इरफ़ान पठान ने उनसे बातचीत का खोला राज

Rohit Sharma : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा क्या लेंगे संन्यास, इरफान पठान ने बताई अंदर की बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Rohit Sharma reacts after the toss before the start of the ICC Champions Trophy one-day international (ODI) final cricket match between India and New Zealand

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा खेलना चाहते वर्ल्ड कप 2027

इरफ़ान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच ही इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वह साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही छोड़ चुके थे. ऐसे में चारों तरफ इसी बात की चर्चा जार है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलंगे या नहीं. जबकि मीडिया में ये भी रिपोर्ट सामने आई कि दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं. इस पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने बड़ा बयान दिया.

रोहित शर्मा को लेकर इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स पर उनसे हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा,

रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि मैच टाइम यानी लगातार खेलने का मौका मिलना. जब तक खिलाड़ी फिट है वो खेल सकता है और उम्र मायने नहीं रखती है. भारत के लिए खेलने की उनके अंदर प्रेरणा बहुत अधिक है और जब उनसे बात हुई थी तो वह अभी भी देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इसको लेकत बेहद उत्साहित भी हैं.

इरफ़ान ने आगे कहा,

रोहित शर्मा हों, विराट कोहली, या फिर मोहम्मद शमी, इन सबके लिए खेल में बने रहना आसान नहीं है. क्योंकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं.

विराट कोहली ने RCB की ट्रॉफी जीत के बाद होने वाली भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, कहा - वो सबसे खुशी का दिन था जो...

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलना चाहेंगे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. अब ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.

'तिलक वर्मा इंतजार कर सकते हैं लेकिन संजू सैमसन...', मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की Playing XI को लेकर दिया विस्फोटक बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share