जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर भड़के भारत के पूर्व सेलेक्टर, कहा - ये सिर्फ बकवास है और कोई नाटक...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच में सिर्फ तीन टेस्ट खेले जसप्रीत बुमराह और अब भारत के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल का गुस्सा बाहर आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India looks on before a nets session before the fifth Test match against England at The Kia Oval on July 30, 2025 in London, England.

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में खेले सिर्फ तीन टेस्ट

वर्कलोड के चलते दो टेस्ट से बाहर रहे बुमराह

भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हो चुके पांच टेस्ट मैचों के लंबे दौरे पर जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेले. बुमराह को लेकर दौरे से पहले ही साफ़ कर दिया गया था अकि उनके वर्कलोड को देखते हुए वो पांच में पांच टेस्ट तो नहीं खेल सकेंगे और तीन मैच ही खेल सकते हैं. ठीक ऐसा ही हुआ और इंग्लैंड की सपाट पिचों पर बुमराह ने तीन टेस्ट खेलकर पांच विकेट अपने नाम किये. ऐसे में उनके वर्कलोड को लेकर भारत के पूर्व सेलेक्टर संदीप पाटिल ने बड़ा बयान दिया.

संदीप पाटिल का वर्कलोड पर फूटा गुस्सा  

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर पूर्व सेलेक्टर संदीप पाटिल ने मिड डे से बातचीत में कहा,

वर्कलोड मैनेजमेंट एक बकवास चीज है और हमारे लिए तो आप फिट हैं या अनफिट है. ये दो शब्द ही हैं. इसी तरह हमने हमेशा टीम चुनी. हम लोग अपने समय में वर्कलोड के चक्कर में नहीं पड़े. इन दिनों खिलाड़ियों के पास इतनी अच्छी सुविधा है कि वह रिहैब में चले जाते हैं. कर बार हम सब चोट के बावजूद खेलते रहते थे. ऐसा भी था कि हम देश के लिए खेलकर काफी खुश थे और कोई नाटक नहीं था.

संदीप पाटिल ने बीसीसीआई को भी घेरा 

संदीप पाटिल ने वर्कलोड मैनेजमेंट और टीम चयन में फिजियोथेरेपिस्ट की मदद को लेकर कहा,

मुझे हैरानी है कि एक कप्तान से बड़ा फिजियोथेरेपिस्ट कैसे हो सकता है. उसके बात से सहमत होने के बाद फैसला लिया जाता है. क्या वो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्या उम्मीद करनी चाहिए कि फिजियो सेलेक्शन मीटिंग में होगा. वो फैसला लेगा. जब आपको देश की टीम के लिए चुना जाता है तो आप इसके लिए मर मिटते हैं और एक योद्धा कहलाते हैं. सुनील गावस्कर को मैंने पांचों दिन बैटिंग करते देखा है. मैंने कपिल देव को टेस्ट क्रिकेट के ज्यादातर दिनों में देखा है. उन्होंने कभी ब्रेक नहीं माना. उनका करियर 16 साल से ज्यादा लंबा रहा और 1981 में सिर में चोट के बावजूद मैने अगला टेस्ट मैच नहीं छोड़ा था.

ये भी पढ़ें :- 

'21 बार जीरो बनाएगा तब...', संजू सैमसन ने बताई T20I में टीम इंडिया का ओपनर बनने की इनसाइड स्टोरी

Exclusive: आकाश दीप ने कोहली-शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना पर कही तगड़ी बात, बोले- टीम का माहौल...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share