IND vs WI: मांधना की कप्तानी पारी तो रिचा की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रन से रौंदा, राधा के 4 विकेट ने दिलाई सीरीज जीत

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की महिला टीम को तीसरे टी20 में 60 रन से मात देकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. मैच की हीरो मांधना रहीं जिन्होंने 77 रन ठोके.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्मृति मांधना और जेमिमा रोड्रिग्स

Highlights:

भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रन से हरा दिया

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रन से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है. पिछले टी20 में वेस्टइंडीज की 9 विकेट से जीत के बाद तीसरा टी20 मुकाबला सीरीज डिसाइडर था जिसमें स्मृति मांधना की टीम ने बाजी मार ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 217 रन ठोके. इसमें सबसे अहम पारी कप्तान मांधना की थी जिन्होंने कुल 77 रन ठोके. इसके अलावा रिचा ने 21 गेंदों पर 54 रन बनाए. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 157 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन शिनेल हेनरी ने बनाए.

मांधना- रिचा ने रचा इतिहास


कप्तान स्मृति मांधना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही मांधना ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा और लगातार अपना तीसरा अर्धशतक जमाया. भारतीय उप कप्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे श्रृंखला में एक शतक भी जड़ा था. उनके आउट होने के बाद ऋचा घोष ने 21 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के के साथ 54 रन की पारी खेली. उन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक के सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की.

मांधना ने पहले टी20 में 54, दूसरी में भी 54 और तीसरे में अब 77 रन ठोक टी20 सीरीज में फिफ्टी की हैट्रिक पूरी कर ली है. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 98 रन की साझेदारी की. जेमिमा ने 28 गेंद पर 39 रन ठोके. चा ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. ऋचा ने स्मृति मांधना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. मांधना ने करीब 5 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था. उन्होंने फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

फ्लॉप रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी


वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो सजीवन सजना ने पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने कियाना जोसेफ को 11 रन पर आउट कर दिया. दूसरी सफलता राधा यादव ने दिलाई और पिछली मैच की हीरो हेली मैथ्यूज को सिर्फ 22 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. 129 रन पर आधी टीम आउट हो चुकी थी. टीम की तरफ से शिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उन्होंने 16 गेंद पर ये कमाल किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. अंत में और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और भारत ने 60 रन से मैच जीत लिया. भारतीय गेंदबाजी में रेनुका सिंह ने 1 विकेट, सजीवन सजाना ने 1, तितास साधु ने 1 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिए. वहीं राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 पर बड़ी खबर, भारत-पाकिस्तान का मैच इस शहर में होगा, पूरे शेड्यूल पर जानें अपडेट, ICC ने कंफर्म किया हाइब्रिड मॉडल

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें