चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में टीम के लिए खेलेंगे या नहीं, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. धोनी ने अब तक फ्रेंचाइज को कोई जानकारी नहीं दी है. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकते हैं. हालांकि यहां हर फ्रेंचाइज को 31 अक्टूबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी के जवाब का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
धोनी से अब तक नहीं हुई है बात
फ्रेंचाइज के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को ऑफिशियल तौर पर कहा है कि, धोनी और फ्रेंचाइज के बीच मध्य अक्टूबर में मीटिंग होनी थी. हमने धोनी से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन अब तक उनका जवाब नहीं आया है. मीटिंग और दूसरे आईपीएल सीजन की अगर बात करें तो फिलहाल हमें अब तक उनसे कोई अपडेट नहीं मिला है. एक बार मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि रिटेंशन को लेकर अब तक फ्रेंचाइज ने कोई अहम अपडेट नहीं दी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी फैसला कप्तान पर ही छोड़ दिया है. बता दें कि नए नियम और रेगुलेशन के अनुसार धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. चेन्नई की टीम उन्हें 4 करोड़ रुपए में खरीद सकती है. इस नियम का मतलब है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है या फिर जिसके पास इस दौरन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था वो अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकता है.
बता दें कि हर फ्रेंचाइज को 31 अक्टूबर से पहले रिटेंशन लिस्ट देनी है और यही तारीख डेडलाइन भी है. ऐसे में ये देखना होगा कि चेन्नई की टीम ऋतुराज गायकवाड़ को कितने पैसे में खरीदती है. रवींद्र जडेजा को भी रिटेन किया जा सकता है या फिर उन्हें राइट टू मैच के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैसा रहा था साल 2024 का प्रदर्शन
बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 में जब वापसी की थी तब उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी. वो अक्सर मैदान पर आइसपैक के साथ नजर आते थे. पिछले एडिशन में उन्होंने फिनिशर के तौर पर शानदार खेल दिखाया था. धोनी ने मैच के दौरान कुछ लंबे छक्के भी लगाए थे. 43 साल का ये बल्लेबाज पिछले सीजन में सिर्फ तीन बार आउट हुआ था. धोनी ने 11 पारी में 161 रन ठोके थे. उनकी स्ट्राइक रेट उस दौरान 220.54 की थी. धोनी ने उस सीजन में कुल 13 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें: