FIFA World Cup: लियोनल मेसी पेनल्टी चूके फिर भी अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराया, दोनों टीमें नॉकआउट में पहुंची

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट्स में जगह बना ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट्स में जगह बना ली है. उसने अपने आखिरी मुकाबले में पोलैंड को 2-0 से मात दी. इस मुकाबले की दो बड़ी हाईलाइट्स रहीं. पहली, लियोनल मेसी पेनल्टी चूक गए. दूसरी, पोलैंड हारकर भी नॉकआउट में चला गया. उसने गोल अंतर के आधार पर आगे का टिकट हासिल किया. रॉबर्ट लेवॉनडॉस्की की कप्तानी वाली पोलैंड की टीम 1986 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहुंची हैं. मेसी के पेनल्टी चूकने से एकबारगी तो आशंका जगी थीं कि कहीं यह दिग्गज खिलाड़ी का आखिरी वर्ल्ड कप मैच साबित न हो जाए. अगर ऐसा होता तो मेसी पेनल्टी मिस करने का दाग लेकर जाते. लेकिन एलेक्सिस मेक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज ने दूसरे हाफ में गोल कर अर्जेंटीना की जीत तय की.

 

इस नतीजे के बाद अर्जेंटीना ने ग्रुप सी टॉप किया. उसका सामना अब अगले राउंड में ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं पोलैंड ने मैक्सिको को गोल अंतर के आधार पर पीछे छोड़ते हुए अंतिम-16 में जगह बनाई. यह टीम क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए अब फ्रांस से टकराएगी.

 

 

अर्जेंटीना का तूफानी खेल

अर्जेंटीना ने मुकाबले की शुरुआत तूफानी अंदाज में की. गेंद ज्यादातर समय इस टीम के पास ही रही. मेसी और मार्कोस अकुना लगातार एक्टिव रहे. 10वें मिनट में मेसी ने एक मौका बनाया और बाएं पैर से पूरी ताकत से शॉट लगाया लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वॉयचिक स्टेंज्ने ने इसे बचा लिया. कुछ मिनट बाद मेसी ने अकुना को मौका दिया लेकिन वे भी स्टेंज्ने से पार नहीं पा सके. मगर 37वें मिनट में स्टेंज्ने एक गलती कर बैठे. उन्होंने जूलियन अल्वारेज के शॉट को बचा लिया लेकिन गेंद मैदान में ही रही और फिर से बॉक्स में आ गई. यहां पोलिश गोलकीपर को लगा कि उन्होंने मेसी की दूसरी कोशिश को बचा लिया है लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने पाया कि फाउट हुआ.

 

स्टेंज्ने ने बचाई पेनल्टी

ऐसे में अर्जेंटीना का पेनल्टी मिली. मेसी ने यह पेनल्टी ली उन्होंने बायीं तरफ शॉट मारा लेकिन स्टेंज्ने ने जबरदस्त बचाव करते हुए गोल बचा लिया. वे दूसरे ही गोलकीपर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में फाउल करते हुए पेनल्टी दी और फिर उसे बचाया भी. उनसे पहले 1986 में फ्रांस के जोएस बेट्स ने ब्राजील के खिलाफ ऐसा किया था.

 

दूसरे हाफ में अर्जेंटीना का गोल का खाता खुला. 47वें मिनट में एलेक्सिस मेक एलिस्टर ने राइट फ्लेंक से मिले क्रॉस को गोल पोस्ट में दाखिल कर दिया. अल्वारेज ने इस बढ़त को दुगुना किया. 67वें मिनट में उन्होंने एंजो फर्नान्डेज से मिले पास को गोल में जमा कर दिया. इसके बाद मेसी के पास भी दो बार गोल करने के मौके थे लेकिन वे अच्छे से फिनिश नहीं कर पाए. लेकिन दो गोल ने अर्जेंटीना का काम बना दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share