WPL के हर एक सीजन सभी टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन? जानें पूरा रिपोर्ट कार्ड

डब्ल्यूपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग) 2026 का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा. पिछले तीन सीज़न में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने खिताब जीते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mumbai Indians players

मुंबई इंडियंस की टीम की प्लेयर्स

Story Highlights:

WPL 2026 का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू

पिछले तीन सीजन में मुंबई, दिल्ली और आरसीबी ने खिताब जीते

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी 2026 सीजन का आगाज इस साल की शुरुआत में होने जा रहा है. पांच टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के चौथे एडिशन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि डब्ल्यूपीएल में खेलने वाली पांचों टीमों ने बीते तीन सीजन में कैसा प्रदर्शन किया और किस टीम ने सबसे अधिक बार खिताब जीता है.

WPL 2023 सीजन में किसने सबसे अधिक मैच जीते?

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. पांच टीमों के बीच आईपीएल की तर्ज पर देश में पहली बार यह लीग खेली गई. पहले एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और आठ में से छह मैच जीतकर सीधे फाइनल में जगह बनाई. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी आठ में छह मैच जीते और आठ में चार मैच जीतने वाली यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया.

मुंबई, दिल्ली और यूपी के अलावा पहले सीजन में आरसीबी की महिला टीम आठ में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी, जबकि गुजरात जायंट्स की टीम भी आठ में सिर्फ दो जीत दर्ज कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी.

WPL 2024 सीजन का खिताब किसने जीता?

डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में दमदार खेल दिखाया. दिल्ली ने आठ में छह मैच जीतकर 1.198 के शानदार नेट रन रेट के साथ सीधे फाइनल में जगह बनाई. वहीं मुंबई इंडियंस ने आठ में पांच जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आरसीबी की महिला टीम ने आठ में चार जीत और चार हार के साथ एलिमिनेटर में प्रवेश किया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने एलिमिनेटर में गत चैंपियन मुंबई को हराया और फिर फाइनल में दिल्ली को मात देकर डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया.

दिल्ली, मुंबई और आरसीबी के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर सकी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई, जबकि गुजरात जायंट्स की टीम लगातार दूसरे सीजन भी सबसे निचले पायदान पर रही.

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

WPL 2025 सीजन में कौन सी टीम बनी चैंपियन?

डब्ल्यूपीएल 2025 सीजन में लगातार तीसरे साल मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया. दिल्ली की टीम ने आठ मैचों में पांच जीत के साथ 0.396 के नेट रन रेट से सीधे फाइनल में एंट्री की. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी आठ मैचों में पांच जीत दर्ज की, लेकिन 0.192 के कम नेट रन रेट के चलते उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ा. बीते दो सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली गुजरात जायंट्स ने इस बार दम दिखाया और आठ मैचों में चार जीत के साथ एलिमिनेटर में जगह बनाई. हालांकि एलिमिनेटर में मुंबई ने पहले गुजरात को हराया और फिर फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीसरी बार डब्ल्यूपीएल का खिताब जीत लिया. वहीं दिल्ली की टीम को लगातार तीसरे सीजन सीधे फाइनल में पहुंचने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली, मुंबई और गुजरात के अलावा 2024 की चैंपियन आरसीबी इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी और आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर पाई, जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम भी आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ सबसे निचले पांचवें स्थान पर रही.

शुभमन गिल के साथी की पसली मे हुई इंजरी, जानिए कितने समय तक रहेगा बाहर ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share