हंगरी और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए यूरो कप 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में दर्दनाक हादसा हो गया. हंगरी के फॉरवर्ड बर्नबास वरगा को मैच के दौरान मौत छूकर निकल गई. हालांकि वो इस हादसे में इतनी बुरी तरह से चोटिल हो गए कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. वरगा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर है. बुरी तरह चोटिल होने के कारण वरगा अपनी स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी टीम की शानदार जीत भी नहीं देख पाए. हंगरी ने 1-0 से ये मुकाबला जीता. केविन सीसोबोथ ने इंजरी टाइम में इस मैच का एकमात्र गोल दागकरअपनी टीम को जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
वरगा की चोट के कारण मुकाबला 10 मिनट तक रुका रहा. स्कॉटलैंड के गोलकीपर एंगस गन से टकराने के बाद वरगा को जब मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा था तो हर खिलाड़ी की आंखों में आंसू थे. हादसा मैच के 71वें मिनट में हुआ. मैच के बाद हंगरी के फुटबॉल महासंघ ने सोशल मीडिया पर वरगा का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा-
मैच के दौरान टक्कर के कारण वरगा के चेहरे की कई हड्डियां टूट गईं और उन्हें सिर में चोट भी आई. उनकी सर्जरी होने की संभावना है. वो स्टटगार्ट के अस्पताल में एडमिट हैं. पूरी टीम उनके लिए प्रार्थना कर रही है.
स्विट्जरलैंड और जर्मनी के बीच मुकाबला ड्रॉ
स्विट्जरलैंड और जर्मनी के बीच खेला गया यूरो कप का एक अन्य 1-1 से ड्रा रहा. निकोलस फुलक्रग के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल के दम जर्मनी ने स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी पर रोक कर अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई. जर्मनी यूरोपीय चैंपियनशिप में स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहली हार के करीब था, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी फुलक्रग ने इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल करके टीम को बचा लिया. उन्होंने एक डिफेंडर और स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमर को छकाकर गोल किया. इससे पहले स्विट्जरलैंड ने 28वें मिनट में डेन एनडोये के गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी.
जर्मनी इससे पहले स्कॉटलैंड और हंगरी को हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर चुका है. तीन मैच में 7 अंक के साथ वो अपने ग्रुप में टॉप पर है, जबकि स्विट्जरलैंड की टीम की 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. हंगरी की टीम ग्रुप में तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT