फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के जरिए मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कारों में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को पुरुषों के फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ताज पहनाया गया. मेसी ने पिछले साल कतर में अर्जेंटीना को तीसरा फीफा विश्व कप खिताब दिलाया था. इस अवॉर्ड को जीतने के लिए उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे के साथ रियाल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा को मात दी.
ADVERTISEMENT
मेसी ने दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा
मेसी को 8 अगस्त 2021 से 18 दिसंबर 2022 तक पुरुषों की फुटबॉल में उनके धांसू प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार का विजेता नामित किया गया. पेरिस में सैले पेलेल में दूसरी बार मेसी को इस ट्रॉफी से नवाजा गया. मेसी ने फीफा अवॉर्ड्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रॉबर्ट लेवानडॉस्की की बराबरी कर ली है. रोनाल्डो ने 2016 और 2017 में लगातार दो साल इस पुरस्कार को अपने नाम किया था. वहीं लेवानडॉस्की ने साल 2020 और 2021 में इसपर कब्जा जमाया था. बैलोन डी ओर के साथ 5 साल की साझेदारी खत्म करने के बाद फीफा ने साल 2016 में पहली बार ये स्पेशल अवॉर्ड दिया था. 35 साल के मेसी को बार्सिलोना में रहने के दौरान साल 2019 में इस खिताब से नवाजा जा चुका है.
मेसी ने 2007 में पहली बार फीफा में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. बार्सिलोना के पूर्व कप्तान उस समय फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर स्टैंडिंग में काका के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. 15 साल बाद, पेरिस में मंगलवार को मेसी को सातवीं बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. खेल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक, मेसी ने अब 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2023 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है.
मेसी को इस अवॉर्ड का शुरुआत से ही सबसे बड़ा हकदार बताया जा रहा था. कतर में खेले गए पिछले साल के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में मेसी की अर्जेंटीना ने एमबापे की फ्रांस को पेनल्टी में मात दी थी. एमबापे ने इस मैच में हैट्रिक गोल किया था. लेकिन इसके बावजूद फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें:
'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा
शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, सामने आई तस्वीरें, टीम इंडिया के ये सितारे रहे मौजूद
ADVERTISEMENT