गोल्फ दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. साथ ही इस खेल में पैसा भी खूब बरसता है. इस खेल की पहचान रईसों के खेल के रूप में होती है. साथ ही इसे रिटायरमेंट का खेल भी कहा जाता है. लेकिन लोकप्रियता में गोल्फ बाकी खेलों को कड़ी टक्कर देता है. दुनियाभर के देशों के कई खिलाड़ी गोल्फ का हिस्सा हैं. लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देशों का इस खेल में सबसे बड़ा दखल हैं. सबसे ज्यादा खिलाड़ी भी यहीं आते हैं और टूर्नामेंट भी यहीं पर होते हैं. टाइगर वुड्स और फिल मिकेलसन आधुनिक समय के सबसे बड़े गोल्फर हैं. गोल्फ में भी टेनिस की तरह चार बड़े टूर्नामेंट होते हैं जिन्हें मेजर कहा जाता है. इनके साथ ही और भी कई बड़े टूर्नामेंट होते हैं. आज इन्हीं के बारे में जानेंगे कि गोल्फ के 10 बड़े टूर्नामेंट कौनसे हैं.
ADVERTISEMENT
The Masters
यह टूर्नामेंट गोल्फ के चार मेजर टूर्नामेंट्स में से एक है. खिलाड़ी और फैंस दोनों ही इसे दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट बनाते हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट का स्थान गोल्फ में सबसे ऊपर है. अमेरिका के जॉर्जिया के अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब में यह टूर्नामेंट खेला जाता है. 1934 से यहीं पर इसका आयोजन हो रहा है. इसे जीतना हरेक गोल्फर का सपना होता है. गोल्फ की दुनिया के दो सबसे महान खिलाड़ी जैक निकलॉस और टाइगर वुड्स इसके सबसे सफल खिलाड़ी हैं. निकलॉस ने छह और वुड्स ने पांच बार यह खिताब जीता. जो यह खिताब जीतता है उसे ग्रीन जैकेट मिलता है.
The Open Championship
यह गोल्फ का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. पहले इसे ब्रिटिश ओपन कहा जाता था. दी मास्टर्स के बाद इसमें ही सबसे ज्यादा एक्सपोजर मिलता है. यह प्रतियोगिता यूरोप में खेली जाती है. यूरोप में भी ब्रिटेन में मुख्य रूप से इसका आयोजन होता है. यह दुनिया का सबसे पुराना गोल्फ टूर्नामेंट है. 1860 में इसकी शुरुआत हुई थी. हैरी वार्डन ने सबसे ज्यादा छह बार इसे जीता.
The US Open
अमेरिका में जन्मे खिलाड़ियों के लिए यह गोल्फ टूर्नामेंट सबसे मशहूर है. इस टूर्नामेंट में करीब 12 मिलियन डॉलर की इनामी राशि होती है जिससे यह दी मास्टर्स और दी ओपन चैंपियनशिप से भी ऊपर निकल जाता है. हालांकि यहां यूरोप में होने वाले टूर्नामेंट से कम एक्सपोजर होता है. लेकिन अमेरिका में इस टूर्नामेंट की खूब पूछ होती है. यह प्रतियोगिता अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में होती है.
The PGA Championship
गोल्फ के चार मेजर टूर्नामेंट में यह प्रतियोगिता सबसे कम महत्व की मानी जाती है लेकिन इसे जीतना काफी मुश्किल रहता है. इसमें जीतने वाले को बाकी के तीन मेजर टूर्नामेंट में सीधे ही एंट्री मिल जाती है. एक तरह से करियर सिक्योरिटी के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम है. जैक निकलॉस ने सबसे ज्यादा पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है.
The Players Championship
चार गोल्फ मेजर के बाद यही वो टूर्नामेंट है जिसकी काफी लोकप्रियता है. यह टूर्नामेंट भी मेजर टूर्नामेंट जैसे गोल्फ कॉर्स में ही खेला जाता है. इसमें सबसे ज्यादा इनामी राशि होती है. यहां 20 मिलियन डॉलर मिलते हैं. इस टूर्नामेंट को The Players के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत 1974 से हुई. वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर टॉप 50 खिलाड़ी इसमें शामिल होते हैं. जैक निकलॉस ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब अपने नाम किया.
The Memorial Tournament
यह टूर्नामेंट अमेरिका के ओहायो के मुरफील्ड विलेज गोल्फ क्लब में खेला जाता है. इसकी शुरुआत 1976 में महान गोल्फर जैक निकलॉस ने की थी. टाइगर वुड्स ने पांच बार यह खिताब जीता है. इसमें 120 खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं. पीजीए ट्यूर की ओर से इसे इन्विटेशनल टूर्नामेंट का दर्जा दिया गया है.
The Tour Championship
एतिहासिक रूप से यह टू्र्नामेंट पीजीए ट्यूर सीजन का आखिरी इवेंट रहता है. 2007 के बाद से इस टूर्नामेंट में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में रैंकिंग हासिल करने के बाद टॉप-30 प्लेयर शामिल होते हैं. यह प्रतियोगिता हर साल अगस्त के आखिर में होती है. यह टूर्नामेंट अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होता है.
The Arnold Palmer Invitational
यह टूर्नामेंट ऑर्नल्ड पामर ने शुरू किया था. यहां न तो ज्यादा पैसा है और न ही खेलने के मुश्किल हालात हैं लेकिन फिर भी दुनियाभर के गोल्फर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं. यह प्रतियोगिता भी अमेरिका में होती है. टाइगर वुड्स ने सबसे ज्यादा आठ बार इसे जीता है.
Ryder Cup
यह टूर्नामेंट हरेक दो साल पर होता है. इसमें अमेरिका और यूरोप के गोल्फर्स के बीच मुकाबला होता है. अमेरिका के 24 और यूरोप के 24 गोल्फर इसका हिस्सा बनते हैं. एक बार अमेरिका और एक बार यूरोप में इसका आयोजन होता है. इंग्लिश कारोबारी सेम्युअल रायडर के नाम पर यह प्रतियोगिता होती है. उन्होंने ही इस टूर्नामेंट के लिए ट्रॉफी डोनेट की थी. इसकी शुरुआत 1927 में अमेरिका और ब्रिटेन के बीच मैच से हुई थी.