WPL Winners List : भारत में आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2026) का आगामी सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. महिलाओं की टी20 लीग डब्ल्यूपीएल का आगामी सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा और 5 फरवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक डब्ल्यूपीएल के कितने सीजन खेले जा चुके हैं, कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी और किस-किस टीम को फाइनल में हार झेलनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
साल 2023 में कौन जीता WPL का पहला सीजन?
डब्ल्यूपीएल की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. पहले सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम के बीच खेला गया. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम 20 ओवर में सिर्फ 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके जवाब में मुंबई के लिए नैट साइवर ब्रंट का बल्ला चमका. उन्होंने 55 गेंद में 7 चौके की मदद से 60 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 19.3 ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाई. नैट साइवर ब्रंट इस फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं. इस जीत के साथ मुंबई ने WPL का पहला खिताब अपने नाम किया.
साल 2024 का WPL सीजन कौन जीता?
साल 2024 में डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन ही बना सकी. RCB के लिए श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके और सॉफी ने 3 विकेट झटके. दिल्ली इससे उबर नहीं सकी और RCB की महिला टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बना कर दूसरे सीजन में अपना पहला खिताब हासिल किया. इतना ही नहीं, साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली RCB फ्रेंचाइज़ पहली बार WPL चैंपियन बनी.
साल 2025 का WPL सीजन कौन जीता?
साल 2025 में डब्ल्यूपीएल का फाइनल फिर से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली लगातार तीसरा फाइनल खेलने उतरी, लेकिन खिताब जीत नहीं सकी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर (44 गेंद, 66 रन) की शानदार पारी से 149 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप रही और उनकी टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. इस तरह दिल्ली को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार मिली और मुंबई ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. अब तक मुंबई इंडियंस, RCB और दिल्ली कैपिटल्स ही WPL फाइनल में पहुंची हैं. यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स अभी तक फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं.
ये भी पढ़ें :-
2026 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप सहित कब-कब और किसके खिलाफ खेलेगी सीरीज? जानें शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? सामने आई अपडेट
ADVERTISEMENT










