Team India Full Schedule 2026 : साल 2026 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप सहित कब-कब और किसके खिलाफ खेलेगी सीरीज? जानें पूरा शेड्यूल

Team India Full Schedule 2026 : साल 2026 में टीम इंडिया का क्रिकेट शेड्यूल बेहद रोमांचक रहने वाला है. टीम इंडिया जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India

Team India Full Schedule 2026 : टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

Team India Full Schedule 2026 : साल 2026 में कौन सी सीरीज सबसे पहले खेलेगी टीम इंडिया

Team India Full Schedule 2026 : साल 2026 में कौन सा वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया

Indian Men's Cricket Team Full Schedule 2026: साल 2026 का आगाज हो चुका है और नए साल के मौके पर जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में खेलते नजर आएंगे. वहीं भारतीय क्रिकेट फैन भी जानना चाहेंगे कि इस साल टीम इंडिया कौन सा वर्ल्ड कप खेलेगी, जबकि कौन-कौन सी सीरीज घर में और कौन सी सीरीज घर से बाहर खेलने जाएगी. साल 2026 में इंडियन क्रिकेट का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया घर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलती नजर आएगी.

साल 2026 में कितने टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया ?

साल 2026 में टीम इंडिया सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के चलते क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का इस साल बोलबाला रहने वाला है. इसके अलावा साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर के मैनेजमेंट का इस टूर्नामेंट पर भी फोकस रहेगा. जिससे 2026 में ही एक मजबूत और वर्ल्ड कप विनिंग वनडे टीम भी तैयार करना भी एक मिशन होगा.

जनवरी 2026

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

11 जनवरी: 1st ODI; वडोदरा

14 जनवरी: 2nd ODI; राजकोट

18 जनवरी: 3rd ODI; इंदौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल

21 जनवरी: 1st T20I; नागपुर

23 जनवरी: 2nd T20I; रायपुर

25 जनवरी: 3rd T20I; गुवाहाटी

28 जनवरी: 4th T20I; विशाखापत्तनम

31 जनवरी: 5th T20I; तिरुवनंतपुरम

फरवरी 2026

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 (सात फरवरी से आठ मार्च)

ग्रुप स्टेज के मैच

7 फरवरी : USA के खिलाफ, मुंबई

12 फरवरी : नामीबिया के खिलाफ, दिल्ली

15 फरवरी : पाकिस्तान के खिलाफ, कोलंबो

18 फरवरी : नीदरलैंड्स के खिलाफ, अहमदाबाद

मार्च 2026

आईपीएल 2026 – मार्च-मई (अनुमानित)

जून 2026

1 टेस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

3 वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

जुलाई 2026

भारत इंग्लैंड में टी20 सीरीज

1 जुलाई: 1st T20I, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

4 जुलाई: 2nd T20I, मैनचेस्टर

7 जुलाई: 3rd T20I, नॉटिंघम

9 जुलाई: 4th T20I, ब्रिस्टल

11 जुलाई: 5th T20I, साउथेम्प्टन

भारत इंग्लैंड में वनडे सीरीज

14 जुलाई: 1st ODI, बर्मिंघम

16 जुलाई: 2nd ODI, कार्डिफ़

19 जुलाई: 3rd ODI, लंदन

अगस्त 2026

2 टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ (श्रीलंका दौरा, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

सितंबर 2026

3 टी20 अफगानिस्तान के खिलाफ (शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

सितंबर-अक्टूबर 2026

3 वनडे वेस्ट इंडीज के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

5 टी20 वेस्ट इंडीज के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

एशियाई खेल 2026 (जापान, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

अक्टूबर-नवंबर 2026 (न्यूजीलैंड का दौरा)

2 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ (शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

3 वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ (शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

5 टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ (शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

दिसंबर 2026

3 वनडे श्रीलंका के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

3 टी20 श्रीलंका के खिलाफ (घर पर, शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई की गोवा पर 87 रन से धमाकेदार जीत, सरफराज छाए, अर्जुन तेंदुलकर का हाल खराब

RCB के एक और स्टार ने VHT में काटा बवाल, 18 चौके और एक छक्के के दम पर ठोका शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share