Hockey India Controversy: हॉकी इंडिया में पिछले कुछ दिनों से उठापटक मची हुई है. पहले भारतीय महिला टीम की कोच यानेक शॉपमैन ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया तो उसके बाद सीईओ एलेना नॉर्मन ने गुटबाजी का आरोप लगाते हुए हॉकी इंडिया के साथ अपना 13 साल का सफर खत्म किया. इस उठापटक के बीच अब हॉकी इंडिया का पहला बयान आया है. अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने एक साथ बयान जारी किया है.
ADVERTISEMENT
हॉकी इंडिया में गुटबाजी और आपसी मतभेदों के आरोपों को खारिज करते हुए महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि हॉकी की बेहतरी के लिये वे मिलकर काम करते रहेंगे. हॉकी इंडिया ने कहा-
हाल ही में कुछ निवर्तमान अधिकारियों ने मीडिया में कहा है कि हॉकी इंडिया में गुटबाजी है. यह सही नहीं है. हॉकी के हित के लिये हम एकजुट होकर काम करते रहेंगे.
गुटबाजी का लगाया था आरोप
13 साल बाद भारतीय हॉकी से नाता तोड़ने के बाद पूर्व सीईओ एलेना नॉर्मन ने कहा था कि हॉकी इंडिया में जिस तरह का माहौल बन गया था , उसमें काम करना मुश्किल होता जा रहा था और ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा था कि हॉकी इंडिया में दो गुट हैं.
कोच ने भी लगाया गंभीर आरोप
नॉर्मन का कहना था कि एक तरफ वो और अध्यक्ष दिलीप टिर्की हैं तो दूसरी तरफ महासचिव भोलानाथ सिंह, कार्यकारी निदेशक कमांडर आर के श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन हैं. इससे पहले महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शॉपमैन ने भी महिला हॉकी के प्रति रवैये और सम्मान की कमी का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था. टिर्की और भोलानाथ ने कहा-
हॉकी इंडिया भारतीय हॉकी के विकास के लिये गठित स्वायत्त और पेशेवर ईकाई है. हमारा लक्ष्य हॉकी और अपने खिलाड़ियों की बेहतरी और प्रगति है. हमारी राष्ट्रीय टीमों को वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये हर तरह का सहयोग दिया जाता है. महासंघ ने हर खिलाड़ी और टीम के साथ समानता का रूख रखा है. सभी को समान सुविधायें और लाभ दिये गए जिसमें नकद पुरस्कार और सम्मान शामिल है. हम जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी समानता में विश्वास रखते हैं. हम महिला टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद के लिये हरसंभव प्रयास नये सिरे से करेंगे. इसके साथ ही पेरिस ओलिंपिक में एक बार फिर पदक जीतने के लिये मैंस टीम को हरसंभव सुविधायें मुहैया करायेंगे.
ये भी पढे़ं
EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्तानी जाने के बाद गुमराह करके प्लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
ADVERTISEMENT