Sultan of Johor Cup 2025 : सुल्तान जोहोर कप के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम आठवीं बार फाइनल खेलने उतरी तो ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सकी. तीन बार सुल्तान जोहोर कप जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम को आखिरी मिनट में छह पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं करने से उसे फाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप के खिताब को अपने नाम किया और भारत चौथी बार विजेता बनने से चूक गया.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए किस खिलाड़ी ने गोल दागा ?
फाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम के डिफेंस को भेदने में ज्यादा देर नहीं लगाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए 13वें मिनट में इयान ग्रोब्बेलार ने शानदार गोल मारकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. इसके बाद दूसरे हाफ में भारत के अनमोल एक्का ने शानदार खेल से गोल डागते हुए स्कोर को 1-1 कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए किसने दो गोल दागे ?
अब मैच बराबरी में जब आया तो फिर से ऑस्ट्रेलिया के इयान ग्रोब्बेलार भारत के लिए परेशानी का सबब बने और उन्होंने 59वें मिनट में भारतीय डिफेंस को भेदकर शानदार गोल दाग दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से मैच के खत्म होने के करीब आगे हो गई थी.
अंतिम मिनट और छह पेनल्टी कॉर्नर का ड्रामा
59वें मिनट में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एक गोल से आगे हो गई थी तो इसके बाद अंतिम मिनट में गोल करने के लिए भारतीय टीम को एक नहीं बल्कि छह पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन एक भी बार भारतीय टीम के खिलाड़ी चीन की दीवार जैसे ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस को नहीं भेद सकी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंत में 2-1 से बाजी अपने नाम करते हुए सुल्तान जोहोर काप का खिताब अपने नाम कर लिया. जबकि भारतीय हॉकी टीम सात पेनल्टी कॉर्नर मिस करने के चलते कहीं न कहीं चौथी बार सुल्तान जोहोर कप जीतने से एक गोल दूर रह गई.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT