PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स की 10वीं जीत, हरियाणा स्‍टीलर्स को दी मात, गुजरात ने भी हासिल की फतह

PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में अपनी 10वीं जीत हासिल कर ली है. पैंथर्स का इस सीजन अभी तक दबदबा बरकरार है

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

 जयपुर पिंक पैंथर्स की शानदार जीत

जयपुर पिंक पैंथर्स की शानदार जीत

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्‍टीलर्स को हराया

गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को पीटा

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने प्रो कबड्डी लीग (PKL 10) के 10वें सीजन में अपना कमाल जारी रखते हुए 10वीं जीत हासिल कर ली है. 58 अंक के साथ पैंथर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने हरियाणा स्‍टीलर्स (Haryana Steelers) को 37-27 से हराया. अर्जुन देशवाल ने पैंथर्स के लिए सबसे ज्‍यादा 9 रन बनाए.  हर जगह पैंथर्स का दबदबा रहा. 

 

पैंथर्स ने हरियाणा के 15 के मुकाबले 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जबकि 12 के मुकाबले 15 टैकल पॉइंट्स लिए. पैंथर्स ने 4 ऑल आउट और दो एक्‍स्‍ट्रा पॉइंट्स हासिल करके बाजी मार ली. पिछले पांच मैचों में हरियाणा की ये दूसरी हार है. जबकि 13 मैचों में ये उसकी 7वीं हार है. हरियाणा पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है. 

 

गुजरात जायंट्स की शानदार जीत
 

दिन के एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने भी फतह हासिल कर ली. गुजरात ने दबंग दिल्ली के जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए उसे 31 26 के अंतर से हरा दिया. गुजरात के लिए दीपक सिंह ने सबसे ज्‍यादा 6 अंक बनाये, जबकि दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने 13 अंक जोड़े.  

 

ऑलआउट में बिगाड़ी लय

दिल्ली ने जल्दी ही बढ़त बना ली थी, लेकिन गुजरात ने समय पर वापसी की और प्रतीक दहिया ने आठवें मिनट में पहला ऑलआउट किया. इसके बाद से दिल्ली की टीम उबर ही नहीं सकी . गुजरात की 13 मैचों में ये 8वीं जीत है और वो 44 पॉइंट्स के साथ चौथे स्‍थान पर है. जबकि दिल्‍ली की टीम इतने ही पॉइंट्स के साथ तीसरे स्‍थान पर है. दिल्‍ली की ये चौथी हार है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share